Ballia : बांसडीहरोड पुलिस की बड़ी कार्रवाई: अवैध असलहा व बाइक संग दो अभियुक्त गिरफ्तार

बलिया। पुलिस अधीक्षक ओमवीर सिंह के निर्देशन में अपराधियों के विरुद्ध चलाए जा रहे अभियान के तहत बांसडीहरोड थाना पुलिस ने शनिवार को बड़ी सफलता हासिल की। पुलिस टीम ने अवैध असलहे के साथ दो अभियुक्तों को गिरफ्तार कर उनके पास से चार कट्टा, एक पिस्टल व दो मोटरसाइकिल बरामद की। अपर पुलिस अधीक्षक अनिल कुमार झा व क्षेत्राधिकारी जयशंकर मिश्रा के पर्यवेक्षण तथा थानाध्यक्ष वंश बहादुर सिंह के नेतृत्व में उपनिरीक्षक संदीप कुमार व उनकी टीम ने यह कार्रवाई की।
शनिवार को चेकिंग के दौरान मुखबिर की सूचना पर रेलवे स्टेशन क्रासिंग के पास दो संदिग्ध मोटरसाइकिलों को रोका गया। पुलिस को देख चालक भागने का प्रयास करने लगे, लेकिन टीम ने उन्हें पकड़ लिया। पूछताछ में बाइक सवारों ने अपना नाम उमेश कुमार राम पुत्र झन्कू राम निवासी मलिकपुरा थाना भावरकोल जनपद गाजीपुर और अजीत कुमार पुत्र हरिनाथ राम निवासी कठही थाना नंदगंज जनपद गाजीपुर बताया।
तलाशी में उमेश के पास से दो कट्टा और अजीत के पास से दो कट्टा व एक पिस्टल बरामद हुई। दोनों मोटरसाइकिलों को भी सीज किया गया। पुलिस ने दोनों अभियुक्तों के खिलाफ सुसंगत धाराओं में मुकदमा दर्ज कर न्यायालय चालान कर दिया।

