Ballia : बलिया ने राज्य स्तरीय योगासन प्रतियोगिता में लहराया परचम

बलिया। उत्तर प्रदेश योगासन खेल संघ द्वारा आयोजित राज्य स्तरीय योगासन प्रतियोगिता का आयोजन 4 अक्टूबर को कानपुर में संपन्न हुआ। इस प्रतियोगिता में प्रदेश के विभिन्न जिलों ने प्रतिभाग किया, जिसमें बलिया की टीम ने शानदार प्रदर्शन करते हुए कई पदक अपने नाम किए।

बलिया की प्रतिभाओं ने अलग-अलग वर्गों में उत्कृष्ट प्रदर्शन किया। सीनियर वर्ग में शिल्पी यादव ने दो इवेंट में द्वितीय स्थान प्राप्त किया, वहीं लक्ष्मी ने प्रथम स्थान हासिल किया। जूनियर वर्ग में प्रीति भारतीय ने तृतीय स्थान, सब जूनियर वर्ग में सिमरन सिंह ने तृतीय स्थान, और सीनियर वर्ग में ज्योति कुमारी ने तृतीय स्थान प्राप्त किया।

मास्टर वर्ग में मोहम्मद उजेर खान ने प्रथम स्थान, सुपर सीनियर वर्ग में संगम वर्मा ने दो इवेंट में दोनों में प्रथम स्थान, वहीं मो. समील्लाह ने प्रथम स्थान प्राप्त किया। किड्स वर्ग में जगती वर्मा ने तृतीय स्थान तथा विदि शाह ने द्वितीय स्थान प्राप्त किया।
बलिया टीम की कोच ममता यादव, संगम वर्मा और मो. समील्लाह रहे। टीम की इस शानदार सफलता पर डॉ. विवेक सिंह, डॉ. अशोक कुमार सिंह, डॉ. जितेंद्र वर्मा, डॉ. अवनीश, जगन्नाथ यादव, मैनेजर नीतीश उपाध्याय, चंदन कुमार सिंह, अभय महापात्रा, अंकिता उपाध्याय एवं अध्यक्ष अलमेराज खान ने सभी खिलाड़ियों को हार्दिक बधाई दी।

