Ballia : पुरानी रंजिश में युवक पर लाठी-डंडे से हमला, वाराणसी रेफर

बलिया। कोतवाली थाना क्षेत्र के काजीपुरा में सोमवार की रात पुरानी रंजिश के चलते एक युवक पर लाठी-डंडे से हमला कर उसे गंभीर रूप से घायल कर दिया गया। घटना के बाद इलाके में अफरा-तफरी मच गई। परिजनों ने घायल को तत्काल जिला अस्पताल पहुंचाया, जहां प्राथमिक उपचार के बाद हालत गंभीर होने पर चिकित्सकों ने उसे वाराणसी रेफर कर दिया।
जानकारी के अनुसार, रामलीला मैदान के पास स्थित एक सैलून में कारीगरी करने वाला जुगनू 30 वर्ष रोजाना की तरह सोमवार की रात दुकान से घर लौट रहा था। इसी बीच, पहले से घात लगाए कुछ युवकों ने उसे रास्ते में रोक लिया। आरोप है कि हमलावरों ने बिना कुछ कहे उस पर लाठी-डंडों से ताबड़तोड़ प्रहार कर दिया, जिससे वह सड़क पर लहूलुहान होकर गिर पड़ा।
हमले के बाद हमलावर मौके से फरार हो गए। आसपास मौजूद लोगों ने इसकी सूचना परिजनों को दी। परिजन आनन-फानन में घायल को लेकर जिला अस्पताल पहुंचे, जहां चिकित्सकों ने उसकी गंभीर हालत देखते हुए वाराणसी के लिए रेफर कर दिया।
स्थानीय सूत्रों के अनुसार, जुगनू और हमलावरों के बीच कुछ माह पहले किसी विवाद को लेकर कहासुनी हुई थी, जिसके बाद से दोनों पक्षों के बीच तनाव बना हुआ था। पुलिस का कहना है कि मामले की जांच की जा रही है और हमलावरों की पहचान कर गिरफ्तारी के प्रयास तेज कर दिए गए हैं।

