Ballia : अटल को मिली बड़ी कमान, समाज में खुशी का माहौल

रोशन जायसवाल
बलिया। भारत में स्वाजातियों को और सक्रिय और जागरूक बनाने के उद्देश्य से ग्लोबल अहलूवालिया कलाल, कलवार, कलार फाउंडेशन के राष्ट्रीय ट्रस्टी एवं तेलांगना व पूर्वी उत्तर प्रदेश का प्रभारी मनोनीत किया गया है। इसको लेकर उत्तर प्रदेश जायसवाल सर्ववर्गीय महासभा व राष्ट्रीय इकाई ने अटल कुमार गुप्ता को बधाई दी है। समाज में अपनी एक अलग पहचान बनाने वाले अटल कुमार गुप्ता इन दिनों समाज की सुखियों में छाये हुए है और समाज को नई दिशा देने के लिये पूरे भारत वर्ष में भ्रमण भी कर रहे है। अटल कुमार गुप्ता को मिली बड़ी जिम्मेदारी से प्रदेश व देश के कलवार, कलाल व कलार परिवार में खुशी का माहौल बना हुआ है।

