Asarfi

Ballia : आरा बिहार टीम ने रोमांचक मुकाबले में चितबड़ागांव की टीम को पराजित कर बना विजेता

width="500"


चितबड़ागांव (बलिया)।
क्षेत्र के भीखा साहब गुलाल साहब स्पोर्ट स्टेडियम मानपुर चितबड़ागांव में चल रहे चितेश्वरनाथ किक्रेट प्रतियोगिता के पांचवें दिन तीसरा क्वार्टर फाइनल चितबड़ागांव और आरा (बिहार) के बीच खेला गया, जिसमें चितबड़ागांव की टीम ने टॉस जीता और गेंदबाजी करने का निर्णय लिया आरा (बिहार) की टीम ने निर्धारित 10 ओवर में 119 रन का लक्ष्य दिया। जबाब में उतरी चितबड़ागांव की टीम ने 118 रन बनाकर आल आउट हो गई और आरा बिहार टीम ने इस रोमांचक मुकाबले में 1 रन से विजयी रही। इस मैच के मुख्य अतिथि वार्ड नंबर 4 मालवीय नगर के सभासद सूर्य प्रताप सिंह नन्दू और विशिष्ट अतिथि वार्ड नंबर 6 पटेल नगर के सभासद अमित कुमार वर्मा रहे।


वहीं इस प्रतियोगिता का पहला सेमीफाइनल मुकाबला आरा (बिहार) और धनवती (बिहार) के बीच खेला गया, जिसमें धनवती (बिहार) के कप्तान ने टास जीतकर पहले गेंदबाजी करने का निर्णय लिया, जिसमें आरा (बिहार) की टीम ने निर्धारित 10 ओवर में 170 रन लक्ष्य धनवती (बिहार) के सामने रखा ज़वाब में उतरी धनवती (बिहार) की टीम 5.4 ओवर 65 पर आल आउट हो गई और मैच को आरा (बिहार) की टीम ने 105 रन से जीत लिया। इस मैच के मुख्य अतिथि अभिषेक तिवारी रहे। आये हुए अतिथियों ने फीता काट कर व खिलाड़ियों से परिचय प्राप्त कर मैच का आगाज़ किया। इस मैच में अम्पायर की भूमिका में मंजीत सिंह एवं संजय सिंह व स्कोरर कृष्ण देव सिंह, अरूण कुमार तिवारी रहें। इस मौके पर विक्रम विशाल यादव, विनय सिंह, प्रकाश सिंह, शिब्बू सिंह आदि मौजूद रहे हैं।
मनीष तिवारी

Spread the love

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *