Ballia : बलिया में बढ़ा वायु प्रदूषण, AQI 150–200 के बीच पहुंचा, तापमान में हल्की बढ़ोतरी

बलिया। शहर सहित आसपास के क्षेत्रों की एयर क्वालिटी इंडेक्स (AQI) रविवार को 150 से 200 के बीच दर्ज की गई, जिससे वायु प्रदूषण लोगों के लिए चिंता का विषय बन गया है। रविवार की सुबह पीएम (पार्टिकुलेट मैटर) का स्तर अधिकतम 165 तक पहुंच गया। शहर में वायु की सर्वाधिक खराब स्थिति महावीर घाट, जिला अस्पताल, स्टेशन रोड, एससी कॉलेज, कदम चौराहा, बेदुआं, चित्तू पांडेय चौराहा और बहेरी क्षेत्र में देखी गई।
रविवार को अधिकतम और न्यूनतम तापमान में एक-एक डिग्री सेल्सियस की बढ़ोतरी दर्ज की गई। दोपहर में तेज धूप खिलने से लोगों को ठंड से कुछ राहत मिली, लेकिन सुबह हल्की धुंध के कारण ठंड का एहसास बना रहा। धुंध के चलते वाहन चालकों को लाइट जलाकर आवागमन करना पड़ा। वहीं रात के समय कई स्थानों पर लोग अलाव के आसपास जमा दिखाई दिए।शनिवार को अधिकतम तापमान 23 डिग्री सेल्सियस और न्यूनतम 11.5 डिग्री सेल्सियस था, जबकि रविवार को अधिकतम तापमान 24 डिग्री और न्यूनतम 12 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया।
गांधी महाविद्यालय मिड्ढा के मौसम वैज्ञानिक प्रो. सुरेश सिंह ने बताया कि मौसम में अभी उतार-चढ़ाव बना रहेगा। आने वाले दिनों में धुंध बढ़ने की संभावना है, साथ ही तापमान में गिरावट भी दर्ज की जा सकती है।

