Ballia : आदर्श नगर पालिका परिषद कार्यालय में हुआ शोक सभा का आयोजन

रसड़ा (बलिया)। आदर्श नगर पालिका परिषद के कार्यालय में शुक्रवार को बेल्थरा रोड निवासी देश के उभरते धारावाहिक जगत के सितारें अभिनेता अमन जायसवाल की मौत के शोक सभा का आयोजन कार्यालय में किया गया। आदर्श नगर पालिका परिषद के अध्यक्ष विनय शंकर जायसवाल अध्यक्षता में की गई। इस मौके पर वरिष्ठ पत्रकार शिवानंद वागले ने बताया कि धारावाहिक जगत के सितारे अमन जायसवाल बेल्थरा रोड तो निवासी थे, लेकिन इनका रिश्ता रसड़ा से उनके परिवार के साथ मजबूती से जुड़ा रहा जैसे ही 17 जनवरी को शूटिंग में जाते समय रास्ते में दुर्घटना की खबर मिलते ही रसड़ा कस्बा वासियों में खामोशी छा गई और जैसे मौत की ख़बर मिलते ही रसड़ा नगर पालिका कस्बा में उनके जाननें वाले दोस्त मित्र रिश्तेदार दहाड़ मार कर रोने लगे शोक की लहर दौड़ गई।

अमन जायसवाल मधुर और मृदुभाषी स्वभाव के थे, उनकी मौत से धारावाहिक जगत के साथ-साथ परिवार और रिश्तेदारी में भी खामोशी छा गई। ईश्वर इनके आत्मा को शांति दें और और परिवार को सहनशक्ति दे। इस मौके पर अशोक कुमार जायसवाल, प्रदीप कुमार गुप्ता, शैलेंद्र सिंह, गोपाल जी, खुर्शीद अहमद, संजयकुमार, रविंद्र गुप्ता, पूजा बर्नवाल, सरिता, मिंटू जायसवाल, अमित कुमार जायसवाल, प्रदीप जायसवाल, मोहन कन्नौजिया, रामू साहनी, अमित सोनी, राजेश कुमार जायसवाल आदि मौजूद रहे।
शिवानन्द वागले

