Asarfi

Ballia : 6.29 लाख संभावित डुप्लीकेट मतदाता, बीएलओ कर रहे घर-घर सत्यापन

width="500"

बलिया। जिले में संभावित डुप्लीकेट मतदाताओं की संख्या लगभग साफ हो गई है। राज्य निर्वाचन आयोग की तरफ से भेजी गई सूची के अनुसार जिले के 17 ब्लॉकों में करीब 6,29,952 मतदाता डुप्लीकेट की श्रेणी में चिह्नित किए गए हैं। इनका सत्यापन बूथ लेवल आफिसर (बीएलओ) के माध्यम से कराया जा रहा है। बीएलओ गांव-गांव जाकर मतदाताओं का मिलान करेंगे और दो जगह नाम पाए जाने पर फॉर्म भरवाकर नाम हटवाने की कार्रवाई करेंगे।

पंचायत चुनाव 2026 की तैयारी तेज
2026 में होने वाले पंचायत चुनाव को लेकर राज्य निर्वाचन आयोग ने मतदाता सूची पुनरीक्षण अभियान तेज कर दिया है। 2021 में हुए पंचायत चुनाव में जिले में मतदाताओं की संख्या 25,36,827 थी। इनमें से लगभग 6,29,952 मतदाता डुप्लीकेट पाए गए हैं। सत्यापन के बाद सही मतदाताओं के आधार कार्ड के अंतिम चार अंक नाम के आगे अंकित किए जाएंगे। जिले स्तर पर इसकी प्रतिदिन समीक्षा भी की जा रही है।

सत्यापन के बाद स्थिति होगी स्पष्ट
सीडीओ और उप जिला निर्वाचन अधिकारी ओजस्वी राज ने कहा कि संभावित डुप्लीकेट मतदाताओं की सूची सभी एसडीएम के माध्यम से बीएलओ को उपलब्ध करा दी गई है। सत्यापन के बाद स्थिति स्पष्ट हो जाएगी। जिनका नाम मतदाता सूची में नहीं है, वे प्रपत्र भरकर बीएलओ के माध्यम से नाम जुड़वा सकते हैं।

बीएलओ की सूची में देखें अपना नाम
जिला सहायक निर्वाचन अधिकारी प्रफुल्ल कुमार ने बताया कि पंचायत के मतदाता अपने नाम बीएलओ के पास उपलब्ध सूची में देख सकते हैं। अभी यह सूची ऑनलाइन उपलब्ध नहीं है। नाम जुड़वाने, संशोधन कराने या पता बदलने के लिए प्रपत्र भरना अनिवार्य है। बीएलओ पुनरीक्षण अभियान के दौरान घर-घर जाकर परिवार के मुखिया से प्रपत्र भरवाएंगे।

Spread the love

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *