Ballia : राष्ट्रीय लोक अदालत में 58,246 वादों का निस्तारण, 25.39 करोड़ रुपये की हुई समझौता राशि

बलिया। राष्ट्रीय विधिक सेवा प्राधिकरण, नई दिल्ली एवं उत्तर प्रदेश राज्य विधिक सेवा प्राधिकरण, लखनऊ के निर्देश पर शनिवार को दीवानी न्यायालय परिसर बलिया में राष्ट्रीय लोक अदालत का आयोजन किया गया। लोक अदालत का उद्घाटन जनपद न्यायाधीश एवं अध्यक्ष जिला विधिक सेवा प्राधिकरण अनिल कुमार झा ने दीप प्रज्वलित कर किया। संचालन अपर जनपद न्यायाधीश एवं सचिव जिला विधिक सेवा प्राधिकरण हरीश कुमार ने किया।
राष्ट्रीय लोक अदालत में जनपद के सभी न्यायिक अधिकारियों, बैंक प्रबंधकों, राजस्व विभाग, विद्युत विभाग, उपभोक्ता फोरम एवं अन्य विभागों द्वारा बड़े पैमाने पर वादों का निस्तारण किया गया। लोक अदालत के दौरान कुल 58,246 वादों का निस्तारण हुआ, जिसमें सिविल, फौजदारी, पारिवारिक, मोटर दुर्घटना दावा, राजस्व, बैंक, दूरसंचार व विद्युत विभाग से संबंधित प्रकरण शामिल रहे।
लोक अदालत में कुल 25 करोड़ 39 लाख 49 हजार 997 रुपये की समझौता धनराशि तय की गई, जबकि मौके पर ही 16 करोड़ 86 लाख 47 हजार 045 रुपये की वसूली की गई। इसके अलावा बड़ी संख्या में उत्तराधिकार प्रमाण पत्र भी जारी किए गए। आयोजन के दौरान न्यायालय के समस्त पीठासीन अधिकारी, बैंक प्रबंधक, कर्मचारी तथा वादकारी उपस्थित रहे। जिला विधिक सेवा प्राधिकरण ने लोक अदालत को जनसामान्य के लिए त्वरित और सुलभ न्याय का प्रभावी माध्यम बताया।

