Ballia : 15 गांव, 50 हजार की आबादी, एक लाइनमैन, कैसे दुरूस्त होगी विद्युत आपूर्ति!

शिवदयाल पांडेय मनन
बैरिया (बलिया)। विद्युत विभाग का काम निराला है। पन्द्रह गांव, पचास हजार की आबादी और बिजली आपूर्ति दुरुस्त रखने के लिए एक अकेला लाइनमैन। फल स्वरुप लाइनमैन के 18 से 20 घंटे काम करने के बावजूद भी इस भीषण गर्मी के मौसम में छोटे-छोटे फाल्ट आने पर भी बिजली आपूर्ति बाधित हो जा रही है, और दोबारा विद्युत आपूर्ति शुरू होने में 8 से 10 घंटे लग जा रही है।आग्रह के बावजूद अधिकारी इस तरफ ध्यान नहीं दे रहे हैं।
मामला विद्युत उपकेंद्र लोकधाम ठेकहा का है। जहां मठिया फीडर पर पहले तीन लाइनमैन शैलेंद्र यादव, नीरज मौर्य, मनु सिंह की नियुक्ति है। दो लाइनमैन शैलेंद्र यादव व नीरज मौर्य को बिजली विभाग के अधिकारियों ने चार महीना पूर्व मनमाने ढंग से हटा दिया। तब से अकेले मनु सिंह बिजली की आपूर्ति की व्यवस्था देखते हैं। जाड़े के सीजन में सब कुछ ठीक-ठाक रहा, किंतु गर्मी के सीजन में जब जगह-जगह बिजली के लाइन में बार-बार फाल्ट आ रहे हैं तो मनु सिंह लगातार प्रयास करने के बावजूद अधिक लोड होने कारण समय से सभी फाल्ट को ठीक नहीं कर पा रहे हैं। फलस्वरुप घंटो विद्युत आपूर्ति फाल्ट के कारण बाधित हो जा रही है।
इस बाबत कुछ उपभोक्ताओं ने 3 महीने पहले विद्युत वितरण खंड 4 के अधिशासी अभियंता मूलचंद शर्मा से आग्रह किया था कि उन दोनों लाईनमैनों को दोबारा नियुक्त किया जाए, या नए लाइनमैन वहां तैनात किया जाए। ताकि विद्युत आपूर्ति सुचारू रूप से जारी रहे, किन्तु अधिशासी अभियंता ने यह कहते हुए पल्ला झाड़ लिया कि लोकधाम ठेकहा विद्युत उपकेंद्र पर आउटसोर्सिंग के सर प्लस लाइनमैन है। उन्हीं से मेरे मातहत काम लेंगे, किन्तु ऐसा हो नहीं रहा है। विद्युत आपूर्ति बुरी तरह से अस्त-व्यस्त हो गई है।
इस संदर्भ में लाइनमैन मनु सिंह ने बताया कि लगातार इस भीषण गर्मी के मौसम में 18 घंटे तक काम करके विद्युत आपूर्ति बहाल करने का प्रयास लगातार जारी रखता हूं। काम अधिक है। जो भी क्षमता है उसके अनुसार मैं अकेले कार्य कर रहा हूं। अगर दो साथियों की नियुक्ति हो जाती तो काम आसान हो जाता।

