Ballia : 1.20 लाख के 10 मोबाइलों को पुलिस ने लौटाया, मोबाइल स्वामियों ने जताया आभार

बांसडीह (बलिया)। कोतवाली पुलिस ने क्षेत्र में गुम हुए 10 मोबाइल फोन को बरामद कर रविवार को उनके स्वामियों को सौंप दिया गया। पुलिस के इस कार्य से मोबाइल स्वामियो ने बांसडीह पुलिस टीम की प्रशंसा करते हुए धन्यवाद ज्ञापित किया।
बांसडीह कोतवाल प्रवीण सिंह ने बताया कि विभिन्न आवेदकों का मोबाइल थाना क्षेत्र सहित अन्य क्षेत्रों के भिन्न भिन्न स्थानों में गुम हो गया था, जिसके सम्बन्ध में आवेदको द्वारा थाना स्थानीय पर अपने मोबाइल की गुमशुदगी दर्ज करायी गयी थी, जिसके उपरान्त स्थानीय पुलिस कर्मियों द्वारा छानबीन मे किया जा रहा था।
इसी क्रम में रविवार को थाना बांसडीह के पुलिस टीम द्वारा गुमशुदा 10 मोबाइल फोन (अनुमानित कीमत करीब 1,20,000 रूपये) को बरामद कर लिया गया। जिन्हें क्षेत्राधिकारी बांसडीह जयशंकर मिश्रा ने मोबाइल स्वामीयों को सुपुर्द किया गया। मोबाइल बरामद करने वाली टीम में प्रभारी निरीक्षक प्रवीण सिंह,उपेंद्र मौर्य, अमरान अली, रामनाथ शामिल रहे। वहीं मोबाइल पाकर लोगों ने पुलिस की प्रशंसा की।

