Asarfi

Ballia :पंचायत चुनाव की तैयारी, बीएलओ और सुपरवाइजर को मिला प्रशिक्षण

width="500"

बलिया। जिलाधिकारी मंगला प्रसाद सिंह की अध्यक्षता में शनिवार को गंगा बहुद्देशीय सभागार में त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव के लिए बीएलओ और सुपरवाइजर को प्रशिक्षण दिया गया। निर्देश दिए गए कि घर-घर जाकर बीएलओ गणना और सर्वेक्षण करेंगे।
वर्तमान में चल रही त्रिस्तरीय पंचायत के निर्वाचन नामावलियों को बृहद पुनरीक्षण कार्यक्रम प्रक्रिया को प्रभावी और सुरक्षित रूप से आयोजित करने के लिए सभी बीएलओ सुपरवाइजरों को दिशा-निर्देश दिए गए। 29 सितंबर तक बीएलओ घर-घर जाकर गणना और सर्वेक्षण करेंगे। प्रथम पाली में बेल्थरारोड, रसड़ा और बांसडीह, द्वितीय पाली में तहसील बैरिया, सिकंदरपुर और सदर बलिया का प्रशिक्षण हुआ। डीएम ने चुनाव में सभी बीएलओ और सुपरवाइजरों की महत्वपूर्ण भूमिका पर जोर दिया। प्रशिक्षण में अनुपस्थित बीएलओ का एक दिन का वेतन रोकने को कहा। मुख्य विकास अधिकारी ओजस्वी राज, अपर जिलाधिकारी अनिल कुमार गुप्ता, सभी एसडीएम, बीडीओ उपस्थित रहे।

Spread the love

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *