Asarfi

Ballia : वर्षों की उपेक्षा के बाद काली मंदिर को मिला नया स्वरूप

width="500"

चितबड़ागांव। नगर पंचायत वार्ड नंबर 7 चितेश्वर नगर स्थित प्राचीन काली मंदिर अब नए स्वरूप में श्रद्धालुओं की आस्था का केंद्र बन गया है। शनिवार को नगर पंचायत चेयरमैन अमरजीत सिंह ने महिलाओं के साथ पूरे विधि-विधान के बीच मंदिर का लोकार्पण किया। वर्षों से उपेक्षित और जर्जर यह मंदिर चेयरमैन की विशेष पहल पर नगर पंचायत द्वारा पुनर्निर्मित कर भव्य रूप में तैयार किया गया। इस अवसर पर मंदिर परिसर घंटा-घड़ियाल, शंख-ध्वनि और भजन-कीर्तन से गूंज उठा। आकर्षक रोशनी, झालरों और फूलों से सजे प्रांगण ने अद्भुत आध्यात्मिक वातावरण निर्मित किया। महिलाओं ने मंगल गीत गाकर और कलश सजाकर भव्यता में वृद्धि की।


चेयरमैन अमरजीत सिंह ने कहा कि काली मंदिर केवल पूजा स्थल नहीं, बल्कि संस्कृति और एकता का प्रतीक है। इसके जीर्णाेद्धार से श्रद्धालुओं को सुविधाएं मिलेंगी और धार्मिक-सामाजिक समरसता को बल मिलेगा। नगर के अन्य धार्मिक व सार्वजनिक स्थलों के सौंदर्यीकरण को भी प्राथमिकता दी जाएगी।

लोकार्पण समारोह में नगर पंचायत के सभी सभासद, भाजपा नेता सुनील कुमार सिंह सुमन, अरुण सिंह, अभिषेक तिवारी, शेष तिवारी, सुनील तिवारी समेत भारी संख्या में श्रद्धालु मौजूद रहे। लोकार्पण के बाद भजन-कीर्तन, आरती और प्रसाद वितरण हुआ, जिससे पूरा वातावरण आध्यात्मिक उल्लास से भर उठा।

Spread the love

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *