Ballia : निर्वाचक नामावली पुनरीक्षण को लेकर जिलाधिकारी ने की बैठक

राजनीतिक दलों से बूथवार बीएलओ सूची उपलब्ध कराने का निर्देश
बलिया। निर्वाचक नामावली के आगामी गहन पुनरीक्षण के दृष्टिगत मंगलवार को जिलाधिकारी/जिला निर्वाचन अधिकारी मंगला प्रसाद सिंह की अध्यक्षता में ईवीएम/वीवीपैट गोदाम के मासिक निरीक्षण से पूर्व ईवीएम वेयरहाउस परिसर में राजनीतिक दलों के प्रतिनिधियों के साथ बैठक आयोजित की गई।
बैठक में जनपद के सभी विधान सभा निर्वाचन क्षेत्रों 357 बेल्थरा रोड (अ.जा.), 358 रसड़ा, 359 सिकंदरपुर, 360 फेफना, 361 बलिया नगर, 362 बांसडीह और 363 बैरिया से संबंधित सामान्य सूचनाएं जैसे मतदान स्थल, मतदान केंद्र, निर्वाचकों की संख्या, जेंडर रेशियो, ईपी रेशियो आदि साझा की गईं।

जिलाधिकारी ने बताया कि गहन पुनरीक्षण से पहले 1200 से अधिक मतदाताओं वाले स्थलों का विभाजन किया जाएगा, जिससे मतदेय स्थलों की संख्या में वृद्धि हो सकती है। इसके साथ ही 31 जुलाई को हुई बैठक में दिए गए निर्देशों की समीक्षा की गई, जिसमें राजनीतिक दलों से विधान सभावार और बूथवार बीएलओ नियुक्त कर सूची उपलब्ध कराने की अपेक्षा की गई थी।
इस दौरान समाजवादी पार्टी के जिला महासचिव बीरबल राम ने बताया कि उनकी पार्टी ने सूची उपलब्ध करा दी है। अन्य दलों से भी शीघ्र सूची उपलब्ध कराने को कहा गया। जिलाधिकारी ने कहा कि बीएलओ की नियुक्ति से पारदर्शिता बढ़ेगी और निर्वाचक नामावली शुद्ध बनाने में मदद मिलेगी।
राजनीतिक दलों से डीएम ने की सहयोग की अपील
वर्तमान में पंचायत निर्वाचक नामावली का आलेख्य प्रकाशन किया जा चुका है। इसमें 01.01.2025 को अर्हता तिथि मानते हुए पात्र निर्वाचकों के नाम जोड़े जा रहे हैं तथा मृतक, डुप्लीकेट और अनर्ह मतदाताओं के नाम हटाने का कार्य चल रहा है। इसके लिए बीएलओ घर-घर जाकर सत्यापन कर रहे हैं। जिलाधिकारी ने राजनीतिक दलों से इस कार्य में सहयोग करने की अपील की। बैठक में अपर जिलाधिकारी अनिल कुमार गुप्ता, सीआरओ त्रिभुवन सिंह, सहायक जिला निर्वाचन अधिकारी अख्तर हसन, मान्यता प्राप्त राजनीतिक दलों के प्रतिनिधि एवं अन्य अधिकारी उपस्थित रहे।

