Ballia : चितबड़ागांव क्षेत्र में गूंजा आजादी का जश्न, तिरंगे की शान में डूबा नगर

चितबड़ागांव। राष्ट्र के 79वें स्वतंत्रता दिवस पर नगर और क्षेत्र आजादी के रंग में सराबोर दिखा। चहुंओर तिरंगा लहराया और देशभक्ति के नारों से वातावरण गुंजायमान रहा। नगर के गौरव अमर शहीद वृंदावन तिवारी स्मारक पर नगर पंचायत चेयरमैन अमरजीत सिंह ने सेनानी आश्रितों के साथ ध्वजारोहण कर पुष्पवर्षा की और शहीदों के बलिदान को नमन किया।

उन्होंने कहा कि स्वतंत्रता सेनानियों के त्याग और बलिदान की बदौलत ही हम खुली हवा में सांस ले रहे हैं, इस आजादी की रक्षा करना हर नागरिक का कर्तव्य है।इसी क्रम में नगर पंचायत कार्यालय परिसर में भी चेयरमैन ने ध्वज फहराया। स्थानीय थाना परिसर में प्रभारी निरीक्षक रोहन राकेश सिंह ने राष्ट्रीय ध्वज फहराते हुए कहा कि “देश की सुरक्षा और कानून-व्यवस्था बनाए रखना पुलिस का प्रथम धर्म है। राजकीय बालिका इंटर कालेज में प्राध्यापिका आराधना गुप्ता ने ध्वजारोहण करते हुए छात्राओं को राष्ट्र निर्माण में योगदान देने का आह्वान किया। मंजू मेमोरियल आईटीआई मानपुर में समाजसेवी प्रिया सिंह ने कहा कि “युवाओं को आजादी के नायकों से प्रेरणा लेकर देश की प्रगति में योगदान देना चाहिए।

सांई कान्वेंट स्कूल परिसर में उप निरीक्षक दिलीप राय, नवभारत चिल्ड्रन एकेडमी में प्रबंधक दीनबंधु गुप्ता तथा कुसुम ज्ञानोदय विद्यालय उसरौली में प्रबंधक नवीन कुमार सिंह ने राष्ट्रीय ध्वज फहराया और राष्ट्रप्रेम का संदेश दिया। स्वतंत्रता दिवस के मौके पर ई-रिक्शा चालकों ने नगर में तिरंगा यात्रा निकालकर लोगों का ध्यान आकर्षित किया।

वहीं स्थानीय युवाओं ने वरुण कुमार सिंह ‘अतुल’ के नेतृत्व में विशाल तिरंगा यात्रा निकालकर देशभक्ति का माहौल और भी प्रगाढ़ कर दिया। यात्रा में शामिल सैकड़ों युवाओं के हाथों में तिरंगा और होंठों पर “भारत माता की जय”, “वंदे मातरम” और “इंकलाब जिंदाबाद” के नारे गूंजते रहे।नगर के सरकारी और गैर सरकारी संस्थानों, विद्यालयों तथा सामाजिक संगठनों ने आजादी के इस पर्व को बड़े उत्साह और श्रद्धा के साथ मनाया। हर ओर तिरंगे की शान और देशभक्ति का जज्बा देखने को मिला।

