Ballia : जन्माष्टमी की तैयारी चरम पर, बाजारों में उमड़ी भीड़

बलिया। श्रीकृष्ण जन्माष्टमी का पर्व इस बार 16 अगस्त (शनिवार) को मनाया जाएगा। त्योहार में अब दो दिन शेष रहते ही नगर से लेकर गांवों तक तैयारियां जोर-शोर से चल रही हैं। घर-घर में उत्साह का माहौल है, वहीं स्कूलों में विशेष आयोजनों के लिए रिहर्सल जारी है।
बाजारों में बच्चों, युवाओं, महिलाओं और अभिभावकों की भीड़ उमड़ रही है। श्रीकृष्ण रूप सज्जा प्रतियोगिता के लिए कान्हा के परिधान, आभूषण, बांसुरी, मुकुट और सजावट सामग्री की खरीदारी जोरों पर है। मटका फोड़ प्रतियोगिता और अन्य सांस्कृतिक कार्यक्रमों के लिए भी स्कूली बच्चे पूरी तैयारी में जुटे हैं।
शहर के चौक, थाना क्षेत्रों, ठाकुरबाड़ी, जिला जेल परिसर और पुलिस लाइन समेत कई स्थानों पर कार्यक्रम स्थलों की सजावट अंतिम चरण में है। श्रद्धालु श्रीकृष्ण का पालना, मूर्तियां, गहने और पूजा सामग्री जुटाने में लगे हैं। स्वतंत्रता दिवस और जन्माष्टमी का उत्साह एक साथ होने से बच्चों और युवाओं में उमंग दोगुनी हो गई है।

