Ballia : सभासदों ने जिलाधिकारी को सौंपा मांग पत्र, 25 अगस्त तक कार्रवाई की चेतावनी

बलिया। नगर पालिका परिषद, बलिया के सभासदों ने सोमवार को जिलाधिकारी को 10 सूत्रीय मांग पत्र सौंपते हुए नगर की जन समस्याओं के शीघ्र समाधान की मांग की। चेतावनी दी गई कि यदि 25 अगस्त तक समस्याओं का समाधान नहीं हुआ तो वे धरना- प्रदर्शन करने को बाध्य होंगे।
मांग पत्र में प्रमुख रूप से बोर्ड में पारित प्रस्तावों की अवहेलना बंद करने, स्वकर व्यवस्था पर पुनर्विचार, वर्ष 2023 जुलाई से 2025 जुलाई तक के सभी मदों एवं ददरी मेला 2024 के आय-व्यय का विवरण सार्वजनिक करने की मांग की गई। साथ ही साफ-सफाई व नाला सफाई में लापरवाही पर संबंधित टेंडर निरस्त करने, प्रत्येक वार्ड में टूटी सड़कों, नालियों, पटियों एवं बंद पड़ी स्ट्रीट लाइटों की मरम्मत कराने, पानी टंकी कैम्पस में बंद पड़े वाहनों का उपयोग करने और वार्ड नं. 01 की मछली मंडी हटाने की बात कही गई।
सभासदों ने नामांतरण कार्य समयबद्ध कराने, ददरी मेला 2025 का आयोजन जिला प्रशासन की देखरेख में करने और प्रत्येक माह नियमित बोर्ड बैठक आयोजित करने की भी मांग रखी।
सभासदों का कहना है कि ये सभी मुद्दे सीधे जनहित से जुड़े हैं और इनके निराकरण में देरी से जनता में असंतोष बढ़ रहा है।
इस अवसर पर अमित कुमार दूबे, मधुलिका गुप्ता, निधि गुप्ता, प्रेरक गुप्ता, मुकेश यादव, यशवंत सिंह, अशोक सिंह, अनन्या यादव, निशा रावत, बबीता, शबनम, पम्मी सिंह, संगीता देवी, दिलशाद अहमद आदि मौजूद रहे।

