Ballia : दिल्ली, मुंबई सहित महानगर जाने वाली ट्रेनें 20 जुलाई का फुल

बलिया। रेलवे स्टेशन से यदि आप बड़े शहरों में जाने की तैयारी कर रहे हैं तो सावधान हो जाइए। अधिकतर एक्सप्रेस ट्रेनों के कंफर्म टिकट नहीं मिल रहे हैं। गर्मी की छुट्टी खत्म होने के बाद भी रेल यात्रियों को दिल्ली, मुंबई, लुधियाना जैसे बड़े शहरों में जाने के लिए मुश्किलों का सामना करना पड़ रहा। जिले से गुजरने वाली अधिकतर एक्सप्रेस ट्रेनें 20 जुलाई तक फुल हैं। दिल्ली जाने वाली स्वतंत्रता एक्सप्रेस स्लीपर में नो रूम व थर्ड एसी में 10 वेटिंग चल रहा है, बलिया से चलने वाली साप्ताहिक भृगु एक्सप्रेस स्लीपर में वेटिंग चार, राजधानी में दो टिकट मिल रहा है।
सेकंड एसी में 5 वेटिंग है। गरीब नवाज के स्लीपर व थर्ड एसी में नो रूम व सेकंड एसी में पांच वेटिंग है। सद्भावना एक्सप्रेस में 10, छपरा-दिल्ली में 21 से अधिक वेटिंग है। लुधियाना जाने वाली सरयू यमुना में स्लीपर में 38, थर्ड एसी में 18 वेटिंग है। दरभंगा-पूना एक्सप्रेस में नो रूम है। इसमें सिर्फ तत्काल टिकट का भरोसा बचा हुआ है। मुंबई जाने वाली जयनगर-लोकमान्य तिलक में अगले 20 जुलाई तक वेटिंग है। कामायनी एक्सप्रेस में 11 वेटिंग, 01026 बलिया- 25 वेटिंग है।
गुजरात के अहमदाबाद जाने के लिए 09526 हापा स्पेशल समर स्पेशल में अगले 20 जुलाई तक नोरूम है। जयनगर के जयपुर जाने वाली गरीब नवाज एक्सप्रेस में स्लीपर व थर्ड एसी में नो रूम व सेकंड एसी में वेटिंग 10 है। अन्य महानगरों को जाने वाली अधिकतर एक्सप्रेस ट्रेनें फुल होने से तत्काल व बुकिंग टिकट मिल पाना संभव नहीं है। स्टेशन अधीक्षक सुनील सिंह ने कहा कि छुट्टी के बाद लोगों का आना जाना जारी है। भीड़ को देखते हुए समर स्पेशल का संचालन किया जा रहा है।

