Ballia : गोलू यादव हत्याकांड के दो आरोपी गिरफ्तार, शेष आरोपियों की तलाश

बलिया। बैरिया थाना पुलिस ने गोलू यादव हत्याकांड के दो आरोपियों को दो गिरफ्तार किया है। पुलिस ने दोनों के खिलाफ सुसंगत धाराओं में मुकदमा दर्ज कर न्यायालय चालान कर दिया।
पुलिस के अनुसार बीते 27 जून को वादी मुकदमा द्वारा थाना स्थानीय पर प्रार्थना पत्र दिया गया कि मेरे छोटे भाई गोलू यादव पुत्र हरेंद्र यादव गांव सिवान राय का टोला जो रात्रि में तेरहवीं के कार्यक्रम से वापस आ रहा था तो रास्ते में कुछ लोगों द्वारा मेरे भाई की चाकू मार कर हत्या कर दी गयी। प्राप्त तहरीर के आधार पुलिस ने तत्काल मुकदमा दर्ज कर आरोपियों की तलाश में जुट गयी। वहीं पुलिस अधीक्षक ओमवीर सिंह के नेतृत्व में अभियुक्तों की गिरफ्तारी के लिये चार टीमे लगा दी गई थी।
इसी क्रम में शनिवार को बैरिया पुलिस टीम ने मुखबिर की सूचना पर वांछित अभियुक्त अमन सिंह पुत्र पिन्टू सिंह निवासी टोला शिवन राय थाना बैरिया और पवन सिंह पुत्र श्रीकान्त सिंह निवासी टोला शिवन राय थाना बैरिया को अठगावां बन्धे पर हनुमानजी व शिवजी मन्दिर के पास से धर दबोचा।

