Asarfi

Ballia : जेठवार में योगेश्वर की बड़ी सभा, शामिल हुए हजारों लोग

width="500"

रोशन जायसवाल,
बलिया।
सलेमपुर लोकसभा क्षेत्र के नेता व समाजसेवी योगेश्वर सिंह ने पिछले दिनों सिकंदरपुर विधानसभा के जेठवार में विमल राय आंदोलन के दरवाजे पर बड़ी सभा की। इस दौरान उपस्थित हजारों लोगों को संबोधित करते हुए योगश्वर सिंह ने कहा कि मुझे नहीं पता मैं अपने मिशन में कितना कामयाब हो रहा हूं लेकिन आप लोगों की ऊर्जा, समर्थन और उत्साह देखकर यह महसूस हो रहा है कि सलेमपुर लोकसभा क्षेत्र में मुझ जैसे नेता की आवश्यकता है।

मैंने कभी भी यह नहीं सोचा कि कौन किस दल का है, कौन मेरे बारे में क्या कहता है लेकिन मेरी नजर सब पर रहती है और कोशिश रहती है कि मैं सबसे मिलकर उनके सुख दुख में शामिल हो जाऊं।

जहां तक कटान, बाढ़, आगजनी जैसी घटनाएं मेरे सामने आयीं मेरी कोशिश हुई कि मैं वहां तक पहुंचू और मैं पहुंचता भी हूं और अपनी क्षमता के अनुसार पीड़ितों की मदद करता रहता हूं। मैं चाहूं तो लोकसभा चुनाव के कुछ दिन पहले से ही आप लोगों के बीच रहूं लेकिन ऐसा मैंन नहीं सोचा, मेरी सोच रही कि मैं आप लोगों के बीच हर वक्त रहूं ताकि चुनाव आते आते पूरा लोकसभा क्षेत्र मेरे साथ हो।

थाना, कोतवाली, चौकी में जनता से जुड़ी जो सभी समस्याएं है मेरी कोशिश होगी कि पुलिस विभाग के उच्चा धिकारियों से वार्ता कर समस्याओं का समाधान कर सकूं।
कार्यक्रम के अंत में आयोजक विमल कुमार आंदोलन के प्रति आभार व्यक्त करते हुए कार्यक्रम को सफल बताया।

Spread the love

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *