Ballia : हुसेनाबाद ने बांसडीह को हरा शील्ड पर किया कब्जा, विधायक प्रतिनिधि ने किया पुरस्कृत

बांसडीह। लीजेंड क्रिकेट प्रतियोगिता के फाइनल मुकाबले में हुसेनाबाद ने बांसडीह को पांच विकेट से हराया। बांसडीह पहले खेलते हुए 10 ओवर में 58 रन ही बना पाई। जवाब में हुसेनाबाद 7 ओवर पांच गेंद में 5 विकेट खोकर लक्ष्य हासिल कर लिया। हुसेनाबाद के खिलाड़ी गुड्डू सिंह 12 गेंद में 26 रन की पारी खेली।

इस टूर्नामेंट में मैन ऑफ द सीरीज रहे हुसेनाबाद के खिलाड़ी अमरेश सिंह, बेस्ट ऑलराउंडर रहे बांसडीह के खिलाड़ी राजेश गुप्ता, मैन ऑफ द मैच का पुरस्कार गुड्डू सिंह को दिया गया। वेलफेयर का अवार्ड मनियर टीम को दिया गया है। फाइनल मुकाबले के मुख्य अतिथि रहे बांसडीह विधायक केतकी सिंह के प्रतिनिधि शांत स्वरूप सिंह गुड्डू ने दोनों टीम को पुरस्कार वितरण किया। अंपायर की भूमिका अवनीश सिंह, हर्ष गुप्ता, कॉमेंटेटर चीकू बाबा कुंवर सिंह, स्कोर लव वर्मा रहे। इस अवसर पर पूर्व प्रधान बकवा अरुण सिंह, गणेश वर्मा, छोटे सिंह, हरिकृष्ण वर्मा, संतोष तिवारी, प्रतुल ओझा, गोपाल जी गुप्ता, मनोज साहू आदि मौजूद रहे। संचालन आदित्य मिश्रा धीरज ने किया।

