Asarfi

Ballia : अधिवक्ताओं के दो गुटों में जमकर हुई मारपीट, पांच अधिवक्ताएं हुए घायल

width="500"

बलिया। जिला न्यायालय परिसर में शुक्रवार को अधिवक्ताओं के दो गुटों में जमकर लाठी डंडे चले। इसमें अधिवक्ता रामजी राय (54), अभिषेक सिंह, रामयत राय, अवनीश राय (34), अनुराग कुमार (38) घायल हो गए। न्यायालय परिसर में तैनात पुलिसकर्मी मौके पर पहुंचे। मामले को शांत करने में जुट गए। पुलिस ने घायल अधिवक्ताओं को जिला अस्पताल में भर्ती कराया।
जानकारी के अनुसार जिला सत्र न्यायालय परिसर में सुबह के समय वरिष्ठ अधिवक्ता रामजी राय अपने जूनियर व सहयोगियों के साथ बैठे थे। उसी दौरान कुछ अधिवक्ता व बाहरी लोग अचानक पहंुचे। वाद-विवाद करने लगे। कोई कुछ समझ पाता तब तक डंडों, बांस से हमला कर दिया। मेज, कुर्सियां व पंखे तोड़ दिए। होहल्ला सुनकर आसपास के अधिवक्ता जुट गए। तब तक हमला करने वाले बगल के दरवाजे से भाग गए। खून से लथपथ अधिवक्ताओं को देख साथी हंगामा करने लगे। पुलिस ने इलाज व मेडिकल के लिए घायल अधिवक्ताओं को अस्पताल के इमरजेंसी में भर्ती कराया।
मारपीट की खबर पर मौके पर सीओ सीटी श्यामकांत सिंह, प्रभारी कोतवाल एवं ओक्डेनगंज चौकी प्रभारी ब्रजेश सिंह दलबल के साथ मौजूद थे। अधिवक्ताओं ने बताया कि पुराने विवाद को लेकर दूसरे गुट के अधिवक्ताओं ने अचानक हमला बोल कर घायल कर दिया। उधर, इलाज के लिए जिला अस्पताल पहुंचे अधिवक्ता स्वास्थ्यकर्मी से उलझ गए। इस दौरान बीच बचाव करने आए एक निजी एंबुलेंस चालक के साथ भी उनकी मारपीट हुई।

मूकदर्शक बनी रही पुलिस
अधिवक्ताओं के बीच मारपीट में पुलिस असहाय नजर आई। अधिवक्ताओं का विवाद देखती रह गई। अधिवक्ताओं ने बताया कि क्रिमिनल एंड रिवेन्यू बार एसोसिएशन के संघ भवन में पांच जून को नवनिर्वाचित अध्यक्ष मंडल का शपथ समारोह था। शपथ समाप्त होने के बाद दो गुटों के बीच मारपीट की घटना हुई थी। उसी घटना को लेकर कचहरी में दो गुटों के बीच विवाद हुआ और जमकर मारपीट हुई और कई अधिवक्ता चोटिल हुए हैं। घटना के बाद सीओ सीटी श्यामकांत घटना स्थल पर पहुंदे। न्यायालय परिसर में लगे सीसी कैमरे को खंगाला। श्यामाकांत ने बताया कि अभी इस मामले में कोई तहरीर नहीं मिली है।

Spread the love

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *