Asarfi

Ballia : माता पिता की सेवा करने वाला ही आज का राम : त्यागी बाबा

width="500"

बेरुआरबारी (बलिया)। क्षेत्र के ग्राम पंचायत सूर्यपुरा में बुढ़िया माई के प्रांगण में चल रहे पंचकुंडात्मक नौ दिवसीय रुद्र महायज्ञ के तीसरे दिन श्री श्री 108 महंत रामनारायण दास जी महराज (त्यागी बाबा) ने उपस्थित हजारो भक्तों से कहा की आज कल अनाथालय में गरीब के बच्चे मिलते है तथा वृद्धा आश्रम में अमीरो के माता पिता मिलते है। ये है पढ़े लिखे लोगो की व्यवस्था है। जो व्यक्ति अपने माता पिता की सेवा नही करता तथा उनको कष्ट पहंुचता है वह पापी है और जो अपने माता पिता की सेवा करता है तथा कभी भी अपने बचन, मन तथा अपने व्यहार से उन्हें कष्ट नही देता वही आज का राम है।

जिसके घर के बृद्ध माता पिता को किसी के कारण से आँख में एक बूंद आंसू आ जाय तो वह व्यक्ति बड़ा ही दुष्ट है तथा उसके पास धन दौलत सब कुछ मिल सकता हैं लेकिन उसको शांति कभी नही मिलेगी। यज्ञ मे इस समय भीषण गर्मी के बाद भी मंडप परिक्रमा करने वालो का ताता लगा है।
यज्ञाचार्य शिवचन्द पांडेय शास्त्री बिहार ने कहा की सच्चे मन से जो भक्त ईश्वर को याद करते हुए मंडप परिक्रमा करता है उसके जन्मोंजन्मानातरण का पाप नष्ट हों जाता है। मथुरा वृन्दावन से रासलीला में कंस अपनी बहन देवकी व बहनोई बासुदेव को विवाह के बाद स्वय रथ चला उन्हें छोड़ने जाते समय रास्ते में आकाशवाणी से बहन के बच्चे से मृत्यु होने की बात सुन विचलित हो उठा तथा उन्हें कारागार में लाकर बंद कर देता हैं। इस प्रसंग को देख लोग भावविभोर हो उठे। इस समय पूरा क्षेत्र मां के जयकारे से भक्तिमय हो गया है। वही इस प्रांगण में लगा मेला भी पूरे शबाब पर हैं। यज्ञ मे पूजा कमेटी के सदस्यों का सहयोग सराहनीय है।

Spread the love

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *