Ballia : विहान विद्यापीठ में समर कैंप का हुआ शुभारंभ

बलिया। विहान विद्यापीठ में समर कैंप का शुभारंभ धूमधाम से किया गया। यह समर कैंप 21 मई से 30 मई तक चलेगा जिसमें बच्चों का सर्वागीण विकास किया जाएगा। इस समर कैंप में बच्चों को खेलकूद के साथ बौद्धिक विकास से संबंधित प्रतियोगिता का आयोजन किया जाएगा।

विद्यालय के मैनेजर नीतीश उपाध्याय कहा कि इस समर कैंप का मुख्य उद्देश्य बच्चों के मानसिक विकास के साथ-साथ शारीरिक विकास एवं आध्यात्मिक ज्ञान बढ़ाना है। इस कैंप को सफलता बनाने के लिए अंकित साहनी, एनएन पांडेय, पीके यादव, आलोक मिश्रा, विशाल सिंह, अंकिता उपाध्याय, एसएल गुप्ता आदि मौजूद रहें। बच्चों को कोच राजू खान, संगम वर्मा और फैयाज खान खेल की बारीकियां बता रहे है।

