Asarfi

Ballia : पेड़ से टकरायी बाइक, रात भर सड़क पर पड़ा रहा घायल, हुई मौत

width="500"

बेरूआरबारी (बलिया)। सुखपुरा थाना क्षेत्र के गोपालपुरकला – धनौती नहर मार्ग पर बुधवार की रात्रि पेड़ से टकरा कर एक 21 वर्षीय मोटरसाइकिल चालक की दर्दनाक मौत हो गई। घटना की जानकारी सुबह जब गांव की महिलाएं टहलने के लिए निकली तो हुआ। इस बात की खबर मिलते ही परिजनों में कोहराम मच गया। वही पुलिस ने शव का पंचनामा के पोस्टमार्टम के लिए शव को जिला अस्पताल भेज दिया।


जानकारी के अनुसार धनौती निवासी 21 वर्षीय प्रिंस कुमार राम पुत्र श्रीकांत राम के घर के बगल में रात्रि में तिलक का कार्यक्रम था उसी तिलक में उसका कोई रिश्तेदार बभनौली गांव से आया था जिसे देर रात उसके घर छोड़ने के बाद वापस आते समय गांव से महज एक किलोमीटर पहले मोटरसाइकिल अनियंत्रित होकर पेड़ से टकरा गई जिससे प्रिंस की घटना स्थल पर ही मौत हो गई। घर परिवार के लोग रात एक बजे से ही उसे कई बार फोन किए जब मोबाइल नहीं उठा तो वो लोग भी सो गए लेकिन गुरूवार की सुबह पांच- छह बजे के करीब जब गोपालपुर गांव की महिलाएं टहलने के लिए सड़क पर निकले तो मोटरसकिल व युवक को गिरा देख गांव में खबर दी। सूचना मिलते ही सैंकड़ों ग्रामीण इकठ्ठा हो गए तथा उसकी पहचान कर इसकी सूचना तत्काल परिजनों व पुलिस को दी; सूचना मिलते ही परिजनों में कोहराम मच गया। मृतक के माता पिता व बहन का रोरो कर बुरा हाला हो गया हैं।

12वीं का छात्र था मृतक प्रिंस
लोगों ने बताया कि मृतक प्रिंस 12 वीं का छात्र था। मृतक की तीन बहनें और दो भाई मे चौथे नंबर का था। मृतक के पिता शक्ति नगर में किसी प्राइवेट कंपनी में कार्यरत है। मृतक के बडे भाई अभिषेक व छोटी बहन ज्योति तथा उसकी मां बहन सहित पूरे परिवार का रो-रो कर बुरा हाल हो गया हैं। ढाढस दिलाने पहुंचे लोग भी उनके करुण कन्दन से मर्माहत थे। वही पुलिस चौकी इंचार्ज अखिलेश सिंह ने शव का पंचनामा कर पोस्टमार्टम के लिए बलिया भेज दिया।

Spread the love

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *