Ballia : लेप्रोस्कोपिक विधि से डा. एके गुप्ता ने पथरी का किया सफल आपरेशन

बलिया। आज के समय में पित्त की थैली में पथरी की बीमारी हर उम्र के लोगों में देखने को मिल रही है। ऐसा ही एक मामला एसपी सिटी हास्पिटल में आया है जिसमें एक नौ साल के बच्चे के पित्त की थैली में पथरी पाया गया। इसके पहले बालक पेट दर्द, गैस, अपच की समस्या से काफी दिनों से परेशान था। लड़के के पिता द्वारा अन्यत्र अल्ट्रासाउंड कराने के बाद उसके पित्त की थैली में पथरी होना पाया गया। काफी समय इलाज के बाद भी उसके स्वास्थ्य में कोई सुधार नहीं हुआ।
इसके बाद लड़के पिता के मरीज को लेकर एसपी सिटी हास्पिटल पहुंचे जहां सर्जन डा.एके गुप्ता द्वारा दोबारा अल्ट्रासाउंड कराया गया जिसमें वह पथरी की समस्या पायी गयी। सभी जांच करान के बाद मरीज का आपरेशन लेप्रोस्कोपिक विधि (दूरबीन) द्वारा डा. एके गुप्ता और उनकी टीम द्वारा सामवार का सफलतापूर्वक किया गया। आपरेशन के बाद उसके पित्त की थैली में छोटी-छाटी कई पथरियां पायी गयी। इस समय बच्चा पूरी तरह से स्वस्थ है। उसका कोई परेशानी नहीं है। बच्चें का एक या दो दिन में अस्पताल से छुट्टी दे दी जाएगी।
लेप्रोस्कोपिक सर्जन डा. एके गुप्ता ने लोगों को सुझाव दिया कि पेट की बीमारियों का समय से जांच एवं इलाज करा लेना चाहिए ताकि भविष्य में कोई जटिलताएं न हो। डा. एके गुप्ता ने बताया कि भविष्य में एसपी सिटी हास्पिटल आप लोगों को अपनी उत्कृष्ठ, गुणवत्तापूर्ण सेवाएं देता रहेगा।

