Ballia : न्यू ईयर ट्रिप बना दर्दनाक सफर, बेल्थरारोड के एक युवक की मौत, 3 जख्मी

बेल्थरा रोड (बलिया)। पूर्वांचल एक्सप्रेस-वे पर आजमगढ़ के पास शनिवार की तड़के भोर में करीब 3.30 बजे भीषण सड़क हादसे में बेल्थरारोड के एक युवक की मौत हो गई। मृतक की पहचान अमित मद्धेशिया उर्फ धन जी (24) पुत्र अंजनी मद्धेशिया निवासी बेल्थरारोड के रूप में की गई। जबकि अन्य तीन युवक बेल्थरा रोड निवासी राजन जायसवाल, मनीष गुप्ता एवं शिवम् कन्नौजिया गम्भीर रूप से जख्मी हो गए। जिनका आजमगढ़ अस्पताल में इलाज चल रहा है।
हादसे की खबर मिलते ही परिजन आजमगढ़ के लिए रवाना हो गए। सभी पिछले 29 दिसम्बर से ही न्यू ईयर ट्रिप पर गए थे और सड़क मार्ग से क्रेटा चारपहिया द्वारा घूमने के बाद नीम करौली बाबा के दर्शन के बाद नैनीताल से वापस आ रहे थे। इस बीच उनकी तेज रफ्तार गाड़ी आजमगढ़ के पास पूर्वांचल एक्सप्रेस वे पर खड़ी कंटेनर ट्रक में पीछे से जा भिड़ी। इस घटना में कार के अगले हिस्से के परखच्चे उड़ गए है। इस घटना को लेकर पूरे क्षेत्र में चर्चा के साथ शोक का वातावरण बना हुआ है। अंजनी मद्धेशिया के घर पर पूछार करने वालों का तांता लगा रहा।

