Ballia : नव वर्ष की पूर्व संध्या पर शहर के सड़कों पर निकले एसपी, दिया संदेश

रोशन जायसवाल
बलिया। नव वर्ष की पूर्व संध्या पर पुलिस अधीक्षक डॉ. ओमवीर सिंह बलिया शहर के सड़कों पर फोर्स के साथ निकल पड़े और उन्होंने एक अच्छा संदेश दिया। इस बीच जनता ने जगह-जगह उनका स्वागत भी किया। पुलिस अधीक्षक ने कहा कि नये वर्ष की बधाई जनपदवासियों को मेरे तरफ से है। देखा जाता है कि नये वर्ष पर लोग पूरे परिवार के साथ मंदिरों और पार्क में नव वर्ष मनाने जाते है। इस दृष्टि से पुलिस की व्यापक सुरक्षा रहेगी। हम सभी के जीवन मंगल की कामना करते है। एसपी फोर्स के साथ मालगोदाम रोड, एलआईसी रोड, सिनेमा रोड, चौक स्टेशन रोड, विशुनीपुर, चित्तू पाण्डेय होते हुए रेलवे स्टेशन पहुंचे जहां एसपी ने पुलिस के जवानों को नव वर्ष पर मंदिरों व पार्कों पर विशेष नजर रखने को कहा, ताकि किसी को किसी तरह की कोई परेशानी न हो।

