Asarfi

Ballia : मातम में बदला वैवाहिक कार्यक्रम, तड़प-तड़प कर हुई महिला की मौत

width="500"

बैरिया (बलिया)। स्थानिय थाना क्षेत्र के मधुबनी गांव में रविवार की देर शाम बाइक सवार को बचाने के प्रयास में पानी से भरे गड्ढे में कार गिर गयी। उसमे सवार महिला की पानी में डूबने से दर्दनाक मौत हो गयी। जबकि चालक सुरक्षित निकलने में सफल रहा। पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए बलिया भेज दिया है।

बता दे कि माधुरी देवी 48 वर्ष पत्नी संजय कुमार निवासी छाता रविवार को क्षेत्र के मधुबनी गांव में अपने बहन के घर उसकी बेटी की शादी में भाग लेने आ रही थी कि गांव में घुसते ही सामने से बाइक सवार आ गया। जिसे बचाने के चक्कर में चालक ने ब्रेक ले लिया। जिससे असंतुलित होकर सड़क के बगल में अवस्थित पानी से भरे गहरे गड्ढे में कार पलट गई। पानी में डूबने के कारण कार सवार माधुरी देवी की मौत हो गई।

जबकि चालक किसी तरह से कार से सुरक्षित निकलने में सफल रहा। माधुरी देवी के मौत के बाद शादी के घर में मातम पसर गया। आनन फानन में मृतका के परिजनों को घटना की सूचना दी गई। शव को पुलिस ने पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। इस बाबत पूछने पर सुरेमनपुर के चौकी इंचार्ज अशोक कुमार ने बताया कि मधुबनी निवासी कैलाश गुप्ता के घर बारात आई थी। जिस लड़की की शादी हो रही थी वह मृतका की बहन की बेटी है। उसी की शादी में भाग लेने के लिए माधुरी आई टेन कार से आ रही थी कि यह हादसा हो गया। क्रेन बुलवाकर घंटों मशक्कत के बाद कार को पुलिस ने गड्डे से बाहर निकलवाया।

Spread the love

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *