Ballia : ददरी मेला-2025: 3 दिसंबर को होगा धमाकेदार बलिया नाइट, 30 कलाकार देंगे प्रस्तुति

बलिया। ऐतिहासिक ददरी मेला-2025 में सांस्कृतिक रंगारंग कार्यक्रमों की श्रृंखला जारी है। इसी क्रम में 3 दिसंबर को भव्य “बलिया नाइट” का आयोजन किया जाएगा। इस कार्यक्रम में जनपद के 30 कलाकार अपनी-अपनी प्रतिभा का प्रदर्शन करेंगे। सभी कलाकारों ने सांस्कृतिक मंच/भारतेंदु मंच पर प्रस्तुति देने हेतु आवेदन किया है।
मुख्य राजस्व अधिकारी त्रिभुवन ने बताया कि गायन, नृत्य, वादन, नाटक, कवि एवं हास्य विधा के कलाकार ददरी मेले के मंच को उत्सवमय बनाएंगे।
कलाकारों की सूची
वैष्णवी राय, रामपुर उदयभान, भजन/लोक गायन
मंजीत पाण्डेय, चितबड़ागांव, भजन/लोकगीत
मनोज कुमार सिंह, नरनी, सरायभारती, भोजपुरी लोकगीत (बिरहा)
कमलेश यादव, तेनुही, पकड़ी, भोजपुरी बिरहा
सुनील कुमार वर्मा, सोबईबांध, करनई, गायन
प्रिया वर्मा, बसंतपुर, भजन एवं लोकगायन
सखीचन्द राजभर, हल्दीरामपुर, बिरहा लोकगीत
सुधांशु पाण्डेय, मैरीटार, तबला वादन (सोलो)
जितेन्द्र कुमार वर्मा, परिखरा, तिखमपुर, लोकगीत, गज़ल व भजन
रमेश प्रसाद, पाण्डेयपुर, संवरा, भोजपुरी लोकगीत
अजय कुमार ‘राज’, बांसडीह, भजन गायन
प्रियांशु यादव, निरुपुर, सीताकुंड, लोकगीत
जयप्रकाश यादव, टैगोर नगर, लोक विधा
संगम राजा उर्फ रविकांत प्रजापति, जमुआ, गायन
अंकित कुमार पाठक, हरलाल छपरा, जनाड़ी, गायन
आशुतोष गुप्ता, भृगु आश्रम, गायन
विशाल पाण्डेय, पौहारीपुर, नृत्य
गणेश यादव, वजीरापुर दियर, कथक (सोलो)
रवि कुमार, महावीर घाट, लोकनृत्य
अर्चना सिंह एवं समूह, सनबीम स्कूल, कथक (शास्त्रीय नृत्य) प्रस्तुत करेंगे।

