Asarfi

Ballia : बसंतपुर एनएच-31 पर दर्दनाक हादसा: ट्रेलर की टक्कर से दो की मौत, तीन गंभीर घायल

width="500"

बलिया। बसंतपुर स्थित एनएच-31 पर शुक्रवार शाम भीषण सड़क हादसे में ट्रेलर ने ट्रैक्टर-ट्राली को जोरदार टक्कर मार दी। हादसे में दो लोगों की मौत हो गई, जबकि तीन गंभीर रूप से घायल हो गए जिन्हें जिला अस्पताल रेफर किया गया है।
जानकारी के अनुसार बसंतपुर गांव निवासी नंद जी यादव के पुत्र का तिलक 30 नवंबर को होना है, जिसकी तैयारी के लिए गाजीपुर जिले से टेंट हाउस मंगाया गया था। टेंट लगाने का कार्य चल ही रहा था कि भरौली की ओर से आ रहे तेज रफ्तार ट्रेलर ने ट्रैक्टर-ट्राली में सीधी टक्कर मार दी। टक्कर इतनी भीषण थी कि ट्रैक्टर-ट्राली के परखच्चे उड़ गए और ट्रेलर आगे जाकर पेड़ से टकरा गया।
हादसे में टेंट का मजदूर विशाल राम (निवासी पारागांव, थाना नोनहरा, गाजीपुर) गंभीर रूप से घायल हो गया। उसे सीएचसी नरहीं ले जाया गया, जहां डॉक्टरों ने मृत घोषित कर दिया। वहीं शिवनारायण यादव (60 वर्ष, निवासी सरवनपुर) ट्रेलर के नीचे आने से मौके पर ही मौत हो गई। काफी प्रयास के बाद उनका शव बाहर निकाला गया।
घटना में हीरामन यादव (26 वर्ष, निवासी बेल्सीपाह), आदित्य यादव (10 वर्ष, पुत्र भरदूल, निवासी बड़का खेत पलिया खास) तथा एक अज्ञात युवक (लगभग 30 वर्ष) गंभीर रूप से घायल हो गए। तीनों को सीएचसी नरहीं से चिंताजनक हालत में जिला चिकित्सालय रेफर कर दिया गया। हादसे के बाद बसंतपुर गांव में अफरातफरी मच गई। वहीं शिवनारायण यादव के परिवार में कोहराम मचा हुआ है। पुलिस दोनों शवों को पोस्टमार्टम के लिए भेजने की तैयारी में जुटी है।

Spread the love

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *