Ballia : कवि सम्मेलन आज, अनामिका जैन अंबर व शंभू शिखर करेंगे शिरकत

बलिया। ददरी मेले के ऐतिहासिक भारतेंदु कला मंच पर 28 नवंबर को होने वाले कवि सम्मेलन में एक बढ़कर एक कवि शिरकत करेंगे। सीडीओ ओजस्वी राज ने बताया कि इसमें कवि शंभू शिखर, अंबिका जैन अंबर, शंभू शिखर व हास्य कवि दिनेश बावरा समेत 10 कवियों को आमंत्रित किया गया है। शाम सात बजे कवि सम्मेलन की शुरुआत होगी।

