Ballia : बाल संरक्षण को लेकर जागरूकता रैली, एसपी ओमवीर सिंह ने दिखाई हरी झंडी, बाल विवाह, बाल मजदूरी व तस्करी के उन्मूलन का लिया संकल्प

बलिया। जनपद में बाल संरक्षण व बाल अधिकारों को मजबूत बनाने के उद्देश्य से गुरुवार को बाल विवाह, बाल मजदूरी, बाल तस्करी, बाल शोषण तथा नशा मुक्ति के खिलाफ एक व्यापक जागरूकता रैली निकाली गई। पुलिस अधीक्षक ओमवीर सिंह ने पुलिस अधीक्षक कार्यालय से हरी झंडी दिखाकर इस 100 दिवसीय बाल विवाह मुक्त अभियान की शुरुआत की।
यह रैली अखिल भारतीय बाल विवाह एवं पुनर्वास किशोर श्रम उन्मूलन अभियान के तहत आयोजित की गई। कार्यक्रम का पर्यवेक्षण अपर पुलिस अधीक्षक दक्षिणी ने किया, जबकि अभियान का नेतृत्व क्षेत्राधिकारी सदर राकेश कुमार सिंह और थाना प्रभारी एएचटी नरेश कुमार मलिक ने किया। उनके साथ उपनिरीक्षक भैयालाल यादव, रामसुधार यादव, आरक्षी संतोष कुमार सरोज तथा बाल कल्याण समिति सदस्य अज़हर अली भी मौजूद रहे।
रैली के दौरान बाल विवाह, बाल श्रम, मानव तस्करी, अनैतिक देह व्यापार, मिशन शक्ति एवं नशा मुक्ति जैसे मुद्दों पर लोगों को जागरूक किया गया। साथ ही टोल फ्री नंबर 1090, 112, 181, 1076, 1098, 102, 108 और साइबर हेल्पलाइन 1930 की भी जानकारी दी गई।
जागरूकता रैली के मुख्य उद्देश्य
बाल विवाह, बाल मजदूरी, बाल तस्करी व बाल शोषण जैसी सामाजिक बुराइयों की रोकथाम। बच्चों के अधिकारों के प्रति समाज में संवेदनशीलता बढ़ाना रहा। इस अवसर पर अपर पुलिस अधीक्षक उत्तरी दिनेश कुमार शुक्ला, अपर पुलिस अधीक्षक दक्षिणी कृपा शंकर, क्षेत्राधिकारी सदर राकेश कुमार सिंह, प्रशिक्षु क्षेत्राधिकारी देशराज सिंह सहित अन्य अधिकारी व कर्मचारी उपस्थित रहे।

