Ballia : छात्रा ने कोचिंग जाना बंद कर दिया, पिता ने पूछा तो सामने आया यह वजह…

बैरिया (बलिया)। अपने घर से कोचिंग में पढ़ने जा रही छात्रा से गन्दे इशारे व छेड़खानी के मामले में पीड़िता के पिता द्वारा दोकटी थाना क्षेत्र के सुकरौली गांव निवासी विवेक मौर्य के विरुद्ध दोकटी थाने में अपराध संख्या 247/2025 धारा 74,352,351(3) भारतीय न्याय संहिता के तहत मामला दर्ज कराया है। पुलिस आरोपी की गिरफ्तारी के लिए प्रयास कर रही है।
बता दे कि आरोप है कि उक्त छात्रा अपने घर से रोज कोचिंग में पढ़ने जाती थी। जिसे देखकर उक्त युवक अश्लील फब्तियां कसता था। गंदे-गंदे इशारे करता था, और छेड़खानी करता था।
परेशान छात्रा ने कोचिंग जाना छोड़ दिया तो परिजनों ने कोचिंग छोड़ने का कारण पूछा, तो उसने बताया कि रास्ते में एक युवक उसे परेशान करता है। उससे छेड़खानी करता है। रविवार को पीड़िता के पिता ने जब युवक को मना किया तो उन्हें भी उक्त युवक धमकाने लगा। कहा कि जान से जाओगे, परेशान पिता ने उक्त युवक के खिलाफ दोकटी थाने में तहरीर देकर प्राथमिकी दर्ज कराई है। थानाध्यक्ष दोकटी अनुपम जयसवाल ने बताया कि इस मामले में सख्त कार्रवाई की जाएगी।

