Ballia : भारी मात्रा में शराब बनाने की सामग्री बरामद, एक गिरफ्तार

नगरा (बलिया)। स्थानीय थाना पुलिस ने 700 लीटर अपमिश्रित अवैध देशी शराब के साथ एक तस्कर को गिरफ्तार किया है। तस्कर के पास से अवैध शराब बनाने की सामग्री भी बरामद की गई है। पुलिस ने आरोपी के खिलाफ विभिन्न धाराओं में मुकदमा पंजीकृत कर न्यायालय चालान कर दिया।
जानकारी के अनुसार नगरा के चचयां में भारी मात्रा में अवैध रूप से कच्ची शराब बनाकर बेचने की जानकारी पुलिस को मुखबिर से मिली थी। मुखबिर की सूचना पर पुलिस टीम बुधवार की रात को उक्त स्थान पर छापेमारी कर एक व्यक्ति को हिरासत मे ले लिया तथा वहां से दो दो सौ लीटर के चार प्लास्टिक के ड्रम, 5 प्लास्टिक के जरीकेन में सात सौ लीटर कच्ची शराब, तीन किग्रा यूरिया, 40 किग्रा नौशादर, 20 किग्रा फिटकरी, 10 किग्रा नमक तथा शराब बनाने के उपकरण में 9 तसला, 2 बटुआ, 9 स्टील का ड्रम, एक फावड़ा, 3 सिलेंडर मय चूल्हा, दो दो सौ लीटर का 10 प्लास्टिक का खाली ड्रम और एक मोटरसाइकिल बरामद किया।
पुलिस टीम ने मौके पर जमीन में गड़े लगभग 4 हजार लीटर लहन को नष्ट कराया। पुलिस टीम हिरासत मे लिए गए मनोज गुप्ता पुत्र मुन्नीलाल गुप्ता निवासी चचयां थाना नगरा को गिरफ्तार कर बरामद सामग्रियों के साथ थाने ले आई तथा आबकारी अधिनियम एवं बीएनएस की विभिन्न धाराओं में मुकदमा पंजीकृत कर गुरुवार को अपराह्न चालान कर दिया। पुलिस ने बरामद मोटरसाइकिल को सीज कर दिया है।

