Ballia : सांसद ने शहीद सुभाष उपाध्याय की मूर्ति का किया अनावरण

गड़वार (बलिया)। क्षेत्र के बसदेवा गांव में रविवार को सपा सांसद सनातन पाण्डेय व फेफना विधान सभा के सपा विधायक संग्राम सिंह यादव ने संयुक्त रूप से शहीद सैनिक सुभाष उपाध्याय की मूर्ति का अनावरण किया। वहीं सेना के जवानों ने सलामी दी। सांसद ने कहा कि शहीदों और शहीद के परिवार का मान-सम्मान सबसे उपर है। सरकार न केवल शहीद के परिवारजनों को पूरा सम्मान दे अपितु यह सुनिश्चित करे कि किसी भी शहीद के परिजन अभाव में अपना जीवन व्यतीत न करें। उन्होंने कहा कि शहीद सुभाष उपाध्याय की शहादत पर हम सभी को गर्व है।

विधायक संग्राम सिंह यादव ने कहा कि शहीद जवान के त्याग और बलिदान को कभी भुलाया नहीं जा सकता, उनके सम्मान में कभी भी कोई कोर कसर न छोड़ें। कार्यक्रम में शहीद के स्वजनों सहित पूर्व सैनिक संगठन के पदाधिकारियों ने पुष्पांजलि अर्पित की। बसदेवा गांव निवासी सीआरपीएफ (पीएमजी) में तैनात जवान सुभाष उपाध्याय जिन्होंने 8 मार्च 1991 को श्रीनगर (जम्मु काश्मीर) में मातृभूमि की रक्षा करते हुए अपने प्राणों का सर्वाेच्च बलिदान दिया था।
कार्यक्रम में इनकी रही उपस्थिति
इस अवसर पर बृजभूषण उपाध्याय, महेन्द्र उपाध्याय, योगेन्द्र उपाध्याय, सरल पाण्डेय, जैनेन्द्र पाण्डेय मिंटू, सुपरवाइजर यादव,अंजनी उपाध्याय, प्रधान विनोद सिंह, हरिहर गोंड, भोला चौहान आदि मौजूद रहे। अध्यक्षता छोटेलाल उपाध्याय व संचालन कृष्ण कुमार उपाध्याय ने किया।

