Ballia : प्रथम जूनियर राज्यस्तरीय रिंग टेनिस प्रतियोगिता का शुभारंभ, 8 जनपदों के 120 खिलाड़ी ले रहे हिस्सा

बलिया। डीसेट पब्लिक स्कूल, सोबईबांध करनई में प्रथम जूनियर राज्य स्तरीय रिंग टेनिस प्रतियोगिता का भव्य शुभारंभ हुआ। उद्घाटन समारोह की मुख्य अतिथि मनीषा रानी, सचिव, उत्तर प्रदेश रिंग टेनिस संघ रहीं। प्रतियोगिता में कुल 8 जनपदों के लगभग 120 खिलाड़ियों ने प्रतिभाग किया है। उद्घाटन दिवस पर खिलाड़ियों के बीच रोमांचक मुकाबले देखने को मिले। समाचार लिखे जाने तक बलिया के सार्थक गोयल ने वाराणसी के अनुभव को हराकर अगले दौर में प्रवेश किया था। प्रतियोगिता के मैच देर शाम तक जारी थे।

कार्यक्रम की अध्यक्षता डीसेट पब्लिक स्कूल के प्रधानाचार्य सुनिल सिंह व मंच संचालन प्रतियोगिता के आयोजक सचिवपंकज कुमार सिंह ने किया। इस अवसर पर दिनेश, निलेश, तरुण, श्रीराम, इरफान, अनूप आदि उपस्थित रहे।

