Ballia : फर्जी आईपीएस बनकर युवती से शादी करने वाला ठग गिरफ्तार

आरोपी के पास से वर्दी, फर्जी आईडी और अशोक स्तंभ बरामद
अजय तिवारी,
दोकटी (बलिया)। दोकटी थाना क्षेत्र में पुलिस ने एक ऐसे शातिर ठग को गिरफ्तार किया है, जिसने खुद को आईपीएस अधिकारी बताकर युवती से धोखे से शादी कर ली थी। पुलिस ने उसके पास से खाकी वर्दी, फर्जी पहचान पत्र, स्टार, अशोक स्तंभ और टैबलेट बरामद किया है। गिरफ्तार आरोपी की पहचान सुधीर कुमार राम पुत्र वीरेन्द्र कुमार राम, निवासी हृदयपुर थाना दोकटी, जनपद बलिया के रूप में हुई है।
यह सफलता पुलिस अधीक्षक ओमवीर सिंह के निर्देशन में अपराधियों के विरुद्ध चलाए जा रहे अभियान के तहत मिली। गिरफ्तारी की कार्रवाई अपर पुलिस अधीक्षक (दक्षिणी) कृपा शंकर, क्षेत्राधिकारी बैरिया मो. फहीम कुरैशी और थानाध्यक्ष दोकटी के नेतृत्व में गठित टीम ने की।
पुलिस के अनुसार, पीड़िता ने 6 नवम्बर 2025 को दोकटी थाने में तहरीर दी थी कि कुछ लोगों ने कूटरचित पहचान पत्र बनवाकर सुधीर कुमार राम को आईपीएस अधिकारी बताकर उसकी शादी करा दी। बाद में जब सच्चाई सामने आई तो आरोपी ने गाली-गलौज की और जान से मारने की धमकी दी। इस मामले में दोकटी थाना में मुकदमा दर्ज किया गया। शुक्रवार को पुलिस ने मुखबिर की सूचना पर वाज़ीदपुर ढ़ाला के पास से आरोपी को गिरफ्तार कर लिया। तलाशी में उसके पास से एक जोड़ी खाकी टेरीकाट वर्दी, एक लैनयार्ड, एक जोड़ी धातु स्टार, एक जोड़ी अशोक स्तंभ, एक फर्जी आईडी कार्ड, दो आधार कार्ड व एक टैबलेट बरामद किया गया। पुलिस ने आरोपी के खिलाफ सुसंगत धाराओं में मुकदमा दर्ज कर न्यायालय चालान कर दिया।

