Ballia : बारिश से गिरा विशाल पीपल का पेड़, बलिया-सिकंदरपुर मार्ग पर घंटों बाधित रहा आवागमन

बलिया। लगातार हो रही बारिश से जनजीवन प्रभावित है। इसी क्रम में शनिवार सुबह बलिया-सिकंदरपुर मुख्य मार्ग पर पटखौली के पास सड़क के बीचों-बीच एक विशाल पीपल का पेड़ गिर गया, जिससे दोनों ओर वाहनों की लंबी कतार लग गई। सड़क पूरी तरह से अवरुद्ध होने के कारण लोगों को आवागमन में भारी दिक्कतों का सामना करना पड़ा।
पेड़ गिरने की वजह से एआरटीओ कार्यालय से जीराबस्ती गांव जाने वाला मार्ग पूरी तरह जाम हो गया। छोटे वाहन तो किसी तरह किनारे से गुजरने की कोशिश करते रहे, लेकिन बड़े वाहनों को रास्ता बदलना पड़ा।
स्थानीय लोगों ने तत्परता दिखाते हुए सड़क किनारे फंसे वाहनों को हटाया और प्रशासन को सूचना दी। सूचना पर पहुंची वन विभाग की टीम ने जेसीबी मशीन की मदद से पेड़ को हटाने का कार्य शुरू किया। करीब दो घंटे की मशक्कत के बाद मार्ग को आंशिक रूप से साफ किया जा सका। लगातार हो रही बारिश के चलते क्षेत्र के अन्य पेड़ भी कमजोर हो गए हैं, जिससे हादसे की आशंका बनी हुई है। स्थानीय लोगों ने प्रशासन से पेड़ों की छंटाई और सड़क किनारे सुरक्षा व्यवस्था करने की मांग की है।

