Ballia : इंदिरा गांधी एवं सरदार वल्लभ भाई पटेल को कांग्रेस पार्टी ने किया याद

बलिया। जिला कांग्रेस कमेटी बलिया कार्यालय पर जिलाध्यक्ष उमाशंकर पाठक की अध्यक्षता में आयरन लेडी भारत रत्न पूर्व प्रधानमंत्री स्वर्गीय इंदिरा गांधी की शहादत दिवस एवं भारत के प्रथम उप प्रधानमंत्री, गृहमंत्री लौह पुरुष सरदार वल्लभ भाई पटेल की जयंती मनाई गई। जिलाध्यक्ष उमाशंकर पाठक ने कहा कि सब लोग इतिहास लिखते हैं लेकिन स्वर्गीय इंदिरा गांधी ने पाकिस्तान का बंटवारा कर विश्व का भूगोल बदल दिया। लौह पुरुष सरदार वल्लभ भाई पटेल ने रियासतों का भारत में जब विलय कराया तो इनकी दृढ़ता कों देखते हुए राष्ट्रपिता महात्मा गांधी ने इनको लौह पुरुष की उपाधि दिया।
श्री पाठक ने कहा कि वर्तमान भाजपा सरकार जिन्होंने भी देश की आजादी में अपना योगदान दिया उसे अपमानित करने का काम किया। भाजपा शुरू से बांटने का काम करतीं हैं। इसलिए इन्होंने आज पूर्व प्रधानमंत्री स्वर्गीय इंदिरा गांधी के शहादत दिवस कों भूलने का काम किया तथा इनके योगदान देश के नौनिहालों और नौजवानों को बताने में हिचक रही हैं।
इस अवसर पर सच्चिदानन्द तिवारी, राजेन्द्र चौधरी, सत्य प्रकाश उपाध्याय, संतोष चौबे, विजेन्द्र पाण्डेय मुखिया, विवेक ओझा, बैजनाथ राम, हृदयानन्द पाण्डेय, रमाशंकर तिवारी, अबूल फैज, अंजनी राम, अरुण श्रीवास्तव, मयंक तिवारी, राम धनी सिंह, भृगुनाथ पाल आदि लोग रहे।

