Ballia : बारिश बनी आफत : पलिया खास गांव में दीवार गिरने से तीन बच्चे घायल, दो की हालत गंभीर

दो जिला अस्पताल रेफर, ग्रामीणों की मदद से मलबे से निकाले गए बच्चे
बलिया। लगातार हो रही बारिश जिले भर में कहर बनकर टूट रही है। शुक्रवार की सुबह पलिया खास गांव के बड़का खेत में एक बड़ी दुर्घटना हो गई, जब एक मकान की ईंट की दीवार अचानक गिरने से तीन बच्चे मलबे में दब गए। हादसे में तीनों घायल हो गए, जिनमें से दो की हालत गंभीर बताई जा रही है।
जानकारी के अनुसार, सुनील शर्मा के घर पर टीन शेड ईंट की दीवार पर टिका हुआ था। शुक्रवार सुबह करीब साढ़े आठ बजे बारिश के दौरान दीवार भरभरा कर गिर पड़ी। उसी समय घर में अमित शर्मा (18 वर्ष), गोलू शर्मा (14 वर्ष) दोनों पुत्र सुधीर शर्मा और सन्नी गोंड (15 वर्ष) पुत्र सुधीर सोए हुए थे। अचानक दीवार गिरने से तीनों बच्चे मलबे में दब गए।
हादसे की आवाज सुनकर गांव के लोग मौके पर दौड़े और ग्रामीणों की मदद से तीनों को बाहर निकाला गया। तत्पश्चात घायलों को तत्काल सीएचसी नरहीं पहुंचाया गया। वहां मौजूद चिकित्सकों ने प्राथमिक उपचार के बाद गंभीर रूप से घायल अमित शर्मा और गोलू शर्मा को जिला चिकित्सालय रेफर कर दिया, जबकि सन्नी गोंड को प्राथमिक इलाज के बाद घर भेज दिया गया।
गांव में घटना के बाद माहौल गमगीन है। ग्रामीणों ने बताया कि पिछले कई दिनों से हो रही लगातार बारिश के चलते कई पुराने मकान और दीवारें कमजोर हो गई हैं। प्रशासन से मांग की जा रही है कि ऐसे जर्जर भवनों का निरीक्षण और सुरक्षा व्यवस्था सुनिश्चित की जाए ताकि आगे कोई और हादसा न हो।

