Asarfi

Ballia : एकता, अखंडता और राष्ट्रप्रेम का संकल्प लेकर गूंजा बलिया, पुलिस अधीक्षक ओमवीर सिंह ने दिलाई शपथ, दी श्रद्धांजलि

width="500"

बलिया पुलिस ने सरदार पटेल जयंती पर रन फार यूनिटी का किया भव्य आयोजन
बलिया।
भारत के लौह पुरुष, स्वतंत्र भारत के प्रथम उपप्रधानमंत्री एवं गृहमंत्री सरदार वल्लभभाई पटेल की 150वीं जयंती के अवसर पर शुक्रवार को राष्ट्रीय एकता दिवस बड़े ही उत्साह और श्रद्धा के साथ जनपद में मनाया गया। इस अवसर पर बलिया पुलिस द्वारा रन फार यूनिटी (एकता दौड़) का भव्य आयोजन किया गया, जिसका उद्देश्य समाज में एकता, अखंडता और राष्ट्रप्रेम की भावना को सशक्त बनाना रहा।


कार्यक्रम का शुभारंभ पुलिस अधीक्षक ओमवीर सिंह ने रिजर्व पुलिस लाइन्स से फ्लैग ऑफ कर किया। इस मौके पर उन्होंने सरदार वल्लभभाई पटेल की प्रतिमा पर माल्यार्पण कर उन्हें श्रद्धांजलि अर्पित की तथा उपस्थितजनों को राष्ट्रीय एकता की शपथ दिलाई। सभी ने भारत की एकता, अखंडता और सुरक्षा को अक्षुण्ण रखने तथा देश की विविधता में एकता के आदर्शों को अपनाने का संकल्प लिया।


“रन फॉर यूनिटी” में बलिया जनपद के पुलिस अधिकारी, कर्मचारी, स्वयंसेवी संस्थाएं और बड़ी संख्या में आम नागरिक शामिल हुए। दौड़ के दौरान प्रतिभागियों ने “एक भारत श्रेष्ठ भारत”, “एकता का संकल्प” और “सरदार पटेल अमर रहें” जैसे जोशपूर्ण नारों से पूरे वातावरण को देशभक्ति से सराबोर कर दिया। कार्यक्रम के माध्यम से राष्ट्रीय एकता, सामाजिक सौहार्द और सामुदायिक समरसता का संदेश पूरे जनपद में दिया गया।

पुलिस अधीक्षक ने किया संबोधित
पुलिस अधीक्षक ओमवीर सिंह ने कहा कि सरदार वल्लभभाई पटेल ने अपने अदम्य साहस, दूरदर्शिता और नेतृत्व से देश को एक सूत्र में पिरोया। आज का दिन हमें याद दिलाता है कि एकजुट भारत ही सशक्त भारत है। कार्यक्रम के अंत में सभी प्रतिभागियों ने “भारत माता की जय” और “एकता अमर रहे” के नारों के साथ राष्ट्रीय एकता का संदेश दिया। कार्यक्रम का समापन राष्ट्रगीत के साथ हुआ। इसी क्रम में जनपद के सभी थानों और पुलिस शाखाओं में भी सरदार पटेल के चित्र पर माल्यार्पण कर श्रद्धांजलि दी गई और राष्ट्रीय एकता की शपथ दिलाई गई।

कार्यक्रम में ये रहे उपस्थित
इस अवसर पर अपर पुलिस अधीक्षक दक्षिणी कृपा शंकर, अपर पुलिस अधीक्षक उत्तरी दिनेश कुमार शुक्ला, क्षेत्राधिकारी नगर मो. उस्मान, प्रशिक्षु पुलिस उपाधीक्षक सुधीर कुमार सिंह, प्रतिसार निरीक्षक पुलिस लाइन राम बेलास, पीआरओ पुलिस अधीक्षक रत्नेश कुमार दूबे सहित जनपद के अन्य पुलिस अधिकारीगण व बड़ी संख्या में पुलिसकर्मी उपस्थित रहे।

Spread the love

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *