Ballia : द होराइजन स्कूल ने जरूरतमंदों के लिए चलाया दान महोत्सव

बलिया। द होराइजन स्कूल त्रिकालपुर गड़वार ने एक बार फिर अपनी सामाजिक जिम्मेदारी का परिचय देते हुए दान महोत्सव का आयोजन किया। इस कार्यक्रम में विद्यालय के छात्र-छात्राओं ने अपने अभिभावकों की सहमति से जरूरतमंद लोगों के लिए कपड़े और अन्य सामग्री एकत्रित की और उन्हें वितरित किया।

विद्यालय के प्रधानाचार्य ने बताया कि इस दान महोत्सव में छात्र-छात्राओं ने बढ़-चढ़कर हिस्सा लिया और अपने द्वारा लाए गए सामग्री को जरूरतमंदों के बीच वितरित किया। इससे न केवल जरूरतमंद लोगों को मदद मिली, बल्कि छात्रों में भी सामाजिक जिम्मेदारी की भावना जागृत हुई। विद्यालय के छात्र-छात्राओं ने छोटे बच्चों से लेकर बुजुर्गों तक के जरूरतमंद लोगों को कपड़े दान देकर जिले में एक मिसाल कायम की है।
प्रधानाचार्य ने कहा कि विद्यालय का उद्देश्य न केवल शिक्षा प्रदान करना है, बल्कि छात्रों में सामाजिक मूल्यों और जिम्मेदारी की भावना भी जगाना है। इस अवसर पर विद्यालय के शिक्षक और कर्मचारी भी उपस्थित रहे।

