Ballia : पुलिस की साइबर ठगों पर बड़ी कार्रवाई, पीड़ित के खाते में वापस कराए 8,800 रूपये

बलिया। रेवती थाना पुलिस एवं साइबर पुलिस टीम ने त्वरित कार्रवाई करते हुए ऑनलाइन ठगी का शिकार हुए एक पीड़ित के खाते में 8,800 की पूरी धनराशि वापस कराई है। यह कार्रवाई पुलिस अधीक्षक ओमवीर सिंह के निर्देशन, अपर पुलिस अधीक्षक दक्षिणी कृपाशंकर के पर्यवेक्षण एवं क्षेत्राधिकारी बैरिया मो. फहीम कुरैशी के नेतृत्व में की गई।
रेवती थाना पर पीड़ित रंजन कुमार यादव पुत्र शिव शंकर यादव निवासी भोपालपुर थाना रेवती द्वारा 8,800 रूपये की ऑनलाइन ठगी की शिकायत दर्ज कराई गई थी। शिकायत मिलते ही साइबर पुलिस टीम प्रभारी उपनिरीक्षक आशुतोष मद्धेशिया, कास्टेबल योगेंद्र कुमार और शिव शर्मा ने त्वरित कार्रवाई की और ठगी की गई संपूर्ण राशि पीड़ित के बैंक खाते में वापस कराई।

