Ballia : पांच वर्ष की सेवा पूरी होने शिक्षकों ने बांटा कंबल, फल

16 अक्टूबर 2020 में प्रदेश में हुई थी 69 हजार शिक्षकों की भर्ती
बलिया। 69000 शिक्षक भर्ती में नियुक्त अध्यापकों के गुरुवार को सेवा के पांच वर्ष पूरे हो गए। इस खुशी में जिले के सैकड़ों शिक्षकों ने बीएसए मनीष सिंह व प्राथमिक शिक्षक संघ के जिलाध्यक्ष जितेंद्र सिंह की मौजूदगी में जिला अस्पताल में भर्ती मरीजों में फल, ब्रेड व जूस वितरित करने के साथ ही धार्मिक स्थलों व रेलवे स्टेशन पर जरूरतमंदों में कम्बल बांटा।
इससे पहले जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी कार्यालय के पास स्थित अध्यापक भवन में एक-दूसरे को मिठाई खिलाकर बधाईयां दी। बीएसए ने शिक्षकों को शुभकामनाएं देते हुए कहा कि शासन और विभाग की ओर चलाये जा रहे निपुण भारत अभियान के साथ ही अन्य कार्यक्रमों को पूर्ण मनोयोग से सफल बनायें। उन्होंने बच्चों को गुणवत्तापूर्ण शिक्षा देने पर विशेष बल दिया।
इस दौरान संयुक्त लीगल टीम के दुष्यन्त सिंह ने कहा कि आज का दिन हमलोगों के लिए बहुत ही महत्वपूर्ण है। पांच साल पहले इसी दिन हमें सरकार ने अपने कर्मक्षेत्र में शिक्षक के रूप में समाज को नई दिशा देने की जिम्मेदारी सौपी थी।

नौकरी के शुरू के वर्षों में हम लोगों को स्वयं को बेहतर साबित करना था, जिसे नवनियुक्त शिक्षकों ने कर दिखाया। टीम के पंकज सिंह ने कहा कि 69 हजार सहायक अध्यापक भर्ती के तहत जिले में तैनात करीब 1600 शिक्षक सरकार द्वारा समय- समय पर चलाई जा रही योजनाओं को सफल बनाने में लगे हुए हैं। स्मार्ट क्लास समेत अन्य विभिन्न माध्यमों से बच्चों को बेहतर शिक्षा देते हुए बेसिक शिक्षा की तस्वीर बदलने को संकल्पित हैं।
इनकी रही उपस्थिति
इस दौरान जिला अस्पताल के मुख्य चिकित्सा अधीक्षक, प्राथमिक शिक्षक संघ के मंत्री डॉ. राजेश पांडे, बेरुआरबारी ब्लॉक अध्यक्ष जितेंद्र प्रताप सिंह, शशिकांत ओझा, केके सिंह, योगेंद्र सिंह, सतीश मेहता, आशुतोष तिवारी, अविनाश सिंह, नंदलाल शर्मा, तौसीफ आलम, संदीप सिंह, कौशल सिंह, नवतेज सिंह, प्रशांत कुमार, दीपक कुमार, प्रकाश रंजन, वाहिद अली, अभिषेक मिश्र, अभिषेक शर्मा, अभिषेक पांडे, गौरव पांडे आदि थे।

