Ballia : मासूम बच्ची से दुष्कर्म करने वाला वांछित अभियुक्त गिरफ्तार

बलिया। मिशन शक्ति अभियान फेज-5.0 के तहत अपराधियों के विरुद्ध चलाए जा रहे अभियान में उभांव थाना पुलिस को बड़ी सफलता मिली है। पुलिस ने दुष्कर्म व पाक्सो एक्ट से संबंधित मामले में वांछित अभियुक्त को गिरफ्तार कर विधिक कार्रवाई करते हुए न्यायालय भेज दिया।
उल्लेखनीय है कि 13 अक्टूबर 2025 को एक महिला द्वारा थाना उभांव में प्रार्थना पत्र देकर शिकायत की गई थी कि उसकी नाबालिग पुत्री के साथ जियाराम पुत्र स्व. बेचन निवासी ग्राम सोनाडीह थाना उभांव ने दुष्कर्म किया और जान से मारने की धमकी दी। इस पर थाना उभांव में पाक्सो एक्ट के तहत मुकदमा दर्ज किया गया।
मंगलवार को प्रभारी निरीक्षक संजय शुक्ल मय हमराह संदिग्ध वाहनों व व्यक्तियों की चेकिंग कर रहे थे। तभी मुखबिर की सूचना पर पुलिस टीम ने अभियुक्त जियाराम पुत्र स्व. बेचन को ग्राम सोनाडीह बाजार से गिरफ्तार कर लिया।

