Ballia : पुलिस मुठभेड़ में 25 हजार का इनामिया गौ-तस्कर को लगी गोली, गिरफ्तार

बलिया। दुबहड़ थाने की पुलिस टीम ने गौ-तस्करी करने वाले एक इनामिया बदमाश पुलिस मुठभेड़ में गिरफ्तार किया है। वांछित अभियुक्त अशोक कुमार यादव उर्फ मुन्ना यादव पुत्र स्व. रामसागर की गिरफ्तारी के लिए पुलिस अधीक्षक ने 25,000 रुपये का इनाम पूर्व मे घोषित किया गया था।
थाना दुबहड़ पुलिस द्वारा ग्रीन फिल्ड एक्सप्रेसवे पर जनेश्वर मिश्र सेतु जाने वाले रास्ते के पास थाना दुबहड़ द्वारा चेकिंग किया जा रहा था। पुलिस ने एक संदिग्ध मोटरसाइकिल पर आ रहे एक व्यक्ति को रुकने का इशारा किया, लेकिन मोटरसाइकिल सवार द्वारा बिना रुके पुलिस पर जान से मारने की नीयत से फायर करते हुए मोटरसाइकिल बिना रोके पुनः आने वाली दिशा मे लेकर भागने लगा जिसके बाद पुलिस ने उनका पीछा किया। कुछ ही दूरी पर पुलिस से घिरता देख बदमाश द्वारा पुलिस पार्टी पर पुनः जान से मारने की नीयत से फायर किया गया।
जवाबी कार्रवाई में इनामिया बदमाश को लगी गोली
जवाबी कार्यवाही में अशोक कुमार यादव उर्फ मुन्ना यादव के बाएं पैर में गोली लगी। पूछताछ के दौरान ज्ञात हुआ कि घायल बदमाश अशोक कुमार यादव उर्फ मुन्ना यादव अपने साथियों के साथ मिलकर 10 अक्टूबर को देर रात कोतवाली बलिया के क्षेत्रान्तर्गत निर्माणाधीन ग्रीन फिल्ड एक्सप्रेसवे पुलिया के पास अपने साथी विशाल यादव व कमलेश यादव के साथ मैजिक पर गायें लादकर वध के लिए नदी के रास्ते से बिहार ले जा रहा था जहां कोतवाली पुलिस नें मेरे दोनो साथी सुनील यादव, कमलेश यादव उपरोक्त को पकड़ लिया और मै मौके से भाग गया था।
बताया पशु तस्करी का मेरे उपर भी कोतवाली में मुकदमा पंजीकृत किया गया है। गिरफ्तारी से बचने के लिए मै बिहार भागने वाला था। मुन्ना यादव का इलाज सदर अस्पताल में चल रहा है। कब्जे से एक नाजायज तमंचा व एक जिन्दा कारतूस व एक खोखा कारतूस और एक मोटर साईकिल बरामद हुआ हैं।

