Ballia : प्रसव कक्ष पर गिरा पेड़, प्रसुताओं को सुरक्षित किया गया शिफ्ट

सुधीर कुमार मिश्रा,
बेरूआरबारी। भारी बारिश और तेज हवाओं के चलते शनिवार की रात लगभग 2 बजे प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र बेरूआरबारी के प्रसव कक्ष पर वन विभाग परिसर का एक बड़ा पेड़ गिर गया। पेड़ गिरने से प्रसव कक्ष की छत पर दरारें पड़ गईं, जो पेड़ के दबाव के साथ लगातार बढ़ रही हैं।
घटना के समय प्रसव कक्ष में कई प्रसुताएं मौजूद थीं। जैसे ही पेड़ गिरने की आवाज सुनाई दी, अस्पताल स्टाफ ने तुरंत सतर्कता दिखाते हुए सभी प्रसुताओं को दूसरे वार्ड में शिफ्ट कर दिया, जिससे एक बड़ी अनहोनी टल गई। गनीमत रही कि इस हादसे में किसी को कोई गंभीर नुकसान नहीं पहुंचा।
इस घटना की जानकारी जब मनियार रेंज के रेंजर विभूति नारायण से ली गई, तो उन्होंने पहले कहा कि स्वास्थ्य विभाग से उन्हें किसी प्रकार की आधिकारिक सूचना नहीं दी गई है। रेंजर ने यहां तक सवाल उठाया कि ष्अगर अस्पताल पर पेड़ गिरा है तो सूचना देने की जिम्मेदारी क्या स्वास्थ्य विभाग की नहीं है?ष् हालांकि बाद में उन्होंने बताया कि उन्होंने अपना स्टाफ मौके पर भेज दिया है और पेड़ हटवाने की व्यवस्था की जा रही है।
समाचार लिखे जाने तक वन विभाग का केवल एक कर्मचारी मौके पर पहुंचा था, जिसने बताया कि पेड़ हटाने के लिए मजदूर बुलाए गए हैं और जल्द ही पेड़ को हटवाया जाएगा।

