Asarfi

Ballia : टेट को लेकर संशोधित शासनादेश जारी करे केंद्र सरकार : बोले कान्हजी

width="500"

उत्तर प्रदेश सीनियर बेसिक शिक्षक संघ ने प्रधानमंत्री को भेजा पत्रक
बलिया।
उत्तर प्रदेश सीनियर बेसिक शिक्षक संघ के प्रांतीय कार्यकारणी के निर्देश पर जनपदीय इकाई ने टेट के सम्बन्ध में हाल ही में आए सर्वाेच्च न्यायालय के आदेश के प्रभाव से शिक्षकों को बचाने की मांग केंद्र सरकार से की। केन्द्र सरकार से प्रभावी कदम उठाने के लिए गुरुवार को सीनियर बेसिक शिक्षकों ने प्रांतीय महामंत्री सुशील कुमार पाण्डेय कान्हजी के नेतृत्व में प्रधानमंत्री को संबोधित एक मांगपत्र जिलाधिकारी को सौंपा।


इसके पूर्व अशासकीय सहायता प्राप्त जूनियर हाईस्कूल के जनपद के समस्त विद्यालयों के प्रधानाध्यापक और अध्यापक जिलाधिकारी कार्यालय पर एकत्र हुए। जिन्हें संबोधित करते हुए प्रांतीय महामंत्री सुशील कुमार पाण्डेय कान्हजी ने कहा कि सर्वाेच्च न्यायालय का आदेश अव्यवहारिक एवं शिक्षा और शिक्षक विरोधी है। बोले, जब हमारी नियुक्ति हुई, उस समय हम शिक्षक नियुक्ति की निर्धारित योग्यत रखते थे। जिसके आधार पर हमारी नियुक्ति हुई। बीच में योग्यता का निर्धारण और उसकी परीक्षा उत्तीर्ण करने की शर्त न्याय संगत नहीं है। न्याय पालिका और कार्यपालिका में कार्य करने वाले लोग नियुक्ति के वर्षों बाद ऐसी कोई परीक्षा नहीं देते हैं। अगर नहीं देते तो शिक्षकों पर यह क्यों थोपा जा रहा है।


केंद्र सरकार को तत्काल इस संबंध में संशोधित शासनादेश निर्गत करना चाहिए। यह समस्या किसी एक जनपद या प्रदेश की नहीं बल्कि पूरे देश की है। इस निर्णय से लाखों शिक्षक प्रभावित हैं। अगर सरकार तत्काल संज्ञान नहीं लेगी तो देश में शिक्षा के क्षेत्र में भयावह स्थिति उत्पन्न हो जाएगी। जो देश के विकास के लिए ठीक नहीं है।

पुरानी पेंशन आंदोलन को कमजोर करना चाहती है सरकार
राज्य कर्मचारी संयुक्त परिषद के जिलाध्यक्ष वेद प्रकाश पाण्डेय ने कहा कि सरकार पुरानी पेंशन के आंदोलन को कमजोर करने के लिए इस मामले को जिंदा रखना चाहती है कि शिक्षक अपनी टेट की समस्या में उलझ कर रहेगा और पुरानी पेंशन की मांग नहीं करेगा। सरकार की भूल है। हम सभी कर्मचारी, शिक्षकों की इस समस्या के समाधान तक साथ हैं और आगे भी पुरानी पेंशन की लड़ाई में साथ-साथ रहेंगे। उन्होंने कहा कि टेट की यह लड़ाई अंजाम तक लड़ेंगे।

इनकी रही उपस्थिति
इस अवसर पर प्रांतीय संगठन मंत्री अनिल सिंह, जिलाध्यक्ष अशोक केशरी, निर्भय शंकर राय, धर्मेंद्र तिवारी, सुधीर उपाध्याय, पंकज राय, श्यामानारायण यादव, एनडी तिवारी, रामप्रताप सिंह, सत्यनारायण यादव, शारदानंद सिंह, संजय सिंह, अमित कुमार सिंह, पुष्पराज सिंह, डा. जितेंद्र सिंह, अरविंद नारायण सिंह, आलोक सिंह, लक्षमन यादव, कमलेश तिवारी, दिनेश पाण्डेय, विवेक पाण्डेय, दिलीप सिंह, अखिलेश कुमार, बृजेश यादव, भगवान चौबे, विनोद मिश्र, विदेशी लाल यादव, मुन्ना यादव, राजेश सिंह, राजेश्वर सिंह, आनंद चौहान, अभिषेक उपाध्याय, संजय चौरसिया, संजय तिवारी, उमेश पाण्डेय, डीपी सिंह आदि थे। संगठन के जिला मंत्री अनूप सिंह ने आभार जताया।

Spread the love

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *