Asarfi

Ballia : पूजा चौहान मौत कांड: एसआईटी की पड़ताल से न्याय की उम्मीद जगी

width="500"

नगरा। थाना क्षेत्र के सरयां गुलाबराय में दो दिन से एसआईटी के पहुंचकर छानबीन करने से एक बार फिर पूजा चौहान के मौत के मामले में जांच शुरू कर दिया है। इसको लेकर क्षेत्र में तरह तरह की चर्चाओं का बाजार गर्मा गया है। परिजनों को न्याय की उम्मीद झलकने लगी है। 23 मार्च को पूजा चौहान की लाश घर के पास ही 15 फीट ऊपर एक पेड़ से लटकती मिली थी‌। तब परिजनों ने हत्या की आशंका जताई थी और नगरा थाने को सूचना दी थी। उस समय पुलिस ने आत्म हत्या में मामले को रफा-दफा करने की कोशिश की थी। लेकिन लोगों के मन में आशंका हो रही थी कि पूजा उतना ऊपर कम टहनी डाल वाले पेड़ पर चढ़ी कैसे जो गले से नीचे नहीं उतर रही थी।


ऐसे में बहुजन समाज पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष विश्वनाथ पाल ने गांव आकर जानकारी प्राप्त की। मामले को डीजीपी के यहां हत्या की आशंका को रखा था। जिसमें आदेश होने पर पूजा चौहान के गांव विशेष अनुसंधान दल पहुंच गयी और हर पहलू पर जांच शुरू कर दी। एसआईटी के अधिकारियो तथ्य में जाने के लिए फोरेंसिक टीम के साथ गहन जांच शुरू कर दी। उतनी ऊंचाई तक सीधा सपाट जामुन का पेड़ है। टीम ने पहले महिला पुलिस को पेड़ पर चढ़ने के लिए कहा उसके इन्कार कर लेने पर एक पुरुष कांस्टेबल को चढ़ने को कहा। फिर उसके प्रयास असफल मैंने पर दो तीन लोग भी उसे चढ़ाने लगे लेकिन वह भी सफल नहीं हुआ और उसके हाथ हल्का खरोच तक आ गया। फिर पुतला बनाकर उसे भी उसपर उसे भी रस्सी के सहारे खींचकर लटकाया जा सका।
ऐसे में टीम का भी नज़रिया और भी गहन जांच की ओर बढ़ा दिया। इस जांच के शुरू होने से परिजनों से परिजनों का कहना है कि हमें उम्मीद है कि पूजा पाल की हत्या में पर्दाफाश होकर न्याय मिलने की उम्मीद जगी है।

Spread the love

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *